Girl Death By Foul Smell: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है।
8 साल की एक बच्ची की कई दिनों की बीमारी के बाद मौत हो गई।
इस मौत के पीछे की वजह पॉल्ट्री फॉर्म से आने वाली दुर्गंध को बताया जा रहा है।
यह है मामला –
जबलपुर के मानेगांव के इंदिरा आवास कॉलोनी में रहने वाली आकांक्षा (8 साल) नामक एक बच्ची को गंभीर हालात में मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
जबलपुर मेडिकल अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान ही मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आकांक्षा की तबीयत मोहल्ले में खोले गए पॉल्ट्री फॉर्म से होने वाली दुर्गंध के कारण खराब हुई है।
बच्ची की मौत की सूचना पर रांझी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुर्गी फॉर्म संचालक को रिहाइशी इलाके से फॉर्म को हटाने की चेतावनी दी।
Girl Death By Foul Smell: कई दिन से थी बीमार –
आकांक्षा के परिजनों के मुताबिक, उनकी बेटी कई दिनों से बीमार थी। वे उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर गए।
वहां से उसे मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान ही मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले में खुले पॉल्ट्री फॉ़र्म से आने वाली दुर्गंध के कारण उनकी बेटी की मौत हुई है।
Girl Death By Foul Smell: कई बार गंदगी हटाने के लिए कहा –
जानकारी के मुताबिक, गोपाल गुप्ता नामक शख्स ने रिहाइशी क्षेत्र में पॉल्ट्री फॉर्म खोला है।
इससे निकलने वाली दुर्गंध से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं और कई बीमार भी हुए हैं।
कॉलोनी के रहवासियों ने पॉल्ट्री फॉर्म संचालक से गंदगी हटाने के लिए कई बार कहा, लेकिन उसने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
Girl Death By Foul Smell: पुलिस से भी उलझ गया पॉल्ट्री फॉर्म संचालक –
पॉल्ट्री फॉर्म संचालक गोपाल गुप्ता को समझाइश देने जब पुलिस पहुंची मामला काफी तनावपूर्ण हो गया।
स्थानीय लोगों के बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने संचालक से पॉल्ट्री फॉर्म को अन्य जगह पर शिफ्ट करने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें – हाइवे पर दो कंटेनर और एक ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत और तीन घायल