Homeन्यूजFire in Furniture Shop: बंद पड़ी फर्नीचर दुकान में आग का तांडव,...

Fire in Furniture Shop: बंद पड़ी फर्नीचर दुकान में आग का तांडव, कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

और पढ़ें

Fire in Furniture Shop: बुधवार देर रात एमआईजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक फर्नीचर की बंद पड़ी दुकान में अचानक भीषण आग लग गई।

आग लगने के कारण इलाके में अफरा तफरी मच गई, और तुरंत दमकल कर्मियों को सूचना दी गई ।

आग इतनी भयानक थी कि आसपास के रहवासी भी घर से उतरकर नीचे आ गए और इस आग के तांडव को देखने लगे।

हालांकि, आग से आसपास के इलाके में किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई।

मौके पर पहुंचे एडिशनल सीपी 

मौके पर एडिशनल सीपी भी पहुंचे जिन्होंने पूरे घटनाक्रम के बाद इस मामले में जांच की बात कही है।

एडिशनल सीपी अमित सिंह की माने तो घटना एमआईजी थाना क्षेत्र के अनूप नगर स्थित भाटिया फर्नीचर की दुकान में घटना घटित हुई है। जो कि सालों से बंद पड़ी है।

पुलिस अधिकारी को रहवासियों द्वारा यह बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी फर्नीचर वाले ने यह दुकान खाली नहीं की, और सालों से बंद बड़ी दुकान में धीरे-धीरे कबाड़ा एकत्र होते गया।

Fire in Furniture Shop
Fire in Furniture Shop

कई घंटे बाद पाया आग पर काबू

आग लगने के बाद दमकल कर्मियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया।

लेकिन रहवासी इलाका होने के कारण काफी देर तक रहवासियों को अपने घरों से बाहर निकाल कर रहना पड़ा ,और गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

Fire in Furniture Shop
Fire in Furniture Shop

कई बार शिकायत कर चुके रहवासी

रहवासी नितिन खंडेलवाल द्वारा जानकारी दी गई कि लंबे समय से बंद पड़ी इस दुकान की शिकायत व सीएम हेल्पलाइन सहित कई अन्य जगह कर रहे हैं लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

रह वासियों ने यह शिकायत की थी कि दुकान में जो कबाड़ा है यदि उसमें आग जानी हुए तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती है।

Fire in Furniture Shop
Fire in Furniture Shop

रहवासियों ने की कार्रवाई की मांग

अनूप नगर में जिस जगह यहां फर्नीचर की दुकान थी उसके आसपास रहवासी और कई ऑफिस भी है, लेकिन घटना दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

लंबे समय शिकायत के बाद भी यह घटना घटित हुई। अब रहवासी दुकान और फर्नीचर मलिक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img