AAP Manifesto 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी AAP ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, फ्री बिजली-पानी, छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा समेत दिल्ली की जनता को 15 गारंटी दी।
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने 2020 में की गई 3 गारंटी पूरी नहीं होने पर जनता से माफी भी मांगी।
दिल्ली चुनाव 2025 के लिए AAP का मैनिफेस्टो
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।
इस बार के चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं।
राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुटी हुई है।
हर पार्टी अपने सरकार बनाने के लिए जनता से समर्थन मांग रही है और उनसे चुनावी वादें भी कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी ने तीन हिस्सों में संकल्प पत्र जारी किया है।
वहीं सोमवार को दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव के लिए अपना मैनिफेस्टो जारी किया।
दिल्ली की जनता के लिए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घोषणापत्र के माध्यम से 15 गारंटियों का ऐलान किया है।
जिसमें महिलाओं को हर माह 2100 रुपये, किरायेदारों को फ्री बिजली-पानी, छात्रों को मेट्रो में 50% छूट, पुजारियों-ग्रंथियों को 18 हजार रुपये मासिक भत्ता, बुजुर्गों का फ्री इलाज देने जैसी योजनाएं शामिल हैं।
ये हैं AAP की 15 गारंटियां –
1 – रोजगार की गारंटी: हर नागरिक को रोजगार देने का वादा।
2 – महिला सम्मान योजना: हर महिला को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे।
3 – संजीवनी योजना: 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज।
4 – पानी के बिल माफ: गलत बिल माफ होंगे और किरायेदारों को लाभ मिलेगा।
5 – 24 घंटे पानी: हर घर में मिलेगा 24 घंटे साफ पानी।
6 – यमुना नदी की सफाई: जल को स्वच्छ बनाना।
7 – यूरोपीय स्तर की सड़कें: अंतरराष्ट्रीय मानक की सड़कें।
8 – डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना: दलित समाज के बच्चों की विदेश में पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी सरकार।
9 – छात्रों के लिए सुविधा: फ्री बस यात्रा और मेट्रो किराए में 50% छूट।
10 – पुजारी और ग्रंथी योजना: हर महीने 18 हजार रुपये दिए जाएंगे।
11 – बिजली और पानी मुफ्त: किरायेदारों को भी लाभ मिलेगा।
12 – सीवर सुधार: 15 दिन में ओवरफ्लो की समस्या करेंगे हल।
13 – राशन कार्ड: गरीबों को दी जाएगी राशन कार्ड बनवाने की सुविधा।
14 – शादी में सहायता: ऑटो, टैक्सी और ई रिक्शा चालकों की बेटी की शादी में दिल्ली सरकार देगी 1 लाख रुपये, बच्चों को फ्री कोचिंग, 10 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेस मिलेगा।
15 – सुरक्षा व्यवस्था: RWA को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए फंड देगी सरकार।
यमुना-सड़कों पर माफी, केजरीवाल ने मंच से कबूली गलती
AAP का घोषणापत्र जारी के दौरान अरविंद केजरीवाल ने 2020 में किए गए वादों ने से तीन वादें पूरी नहीं होने पर जनता से माफी मांगी।
केजरीवाल ने कहा कि हमने कहा था कि 24 घंटे पीने के साफ पानी का इंतजाम करेंगे, यमुना साफ करेंगे और दिल्ली की सड़कों को यूरोप के स्तर का बनाएंगे।
आज कबूल कर रहा हूं कि पिछले 5 साल में ये वादे पूरे नहीं कर पाए।
ढाई साल कोरोना चला, इसके बाद उन्होंने (केंद्र सरकार) जेल-जेल का खेल खेला।
कभी सत्येंद्र जैन जेल में तो कभी मनीष सिसोदिया और कभी संजय सिंह।
मेरी सारी टीम बिखर गई, लेकिन अब हम सारे जेल से बाहर आ गए हैं।
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1883795832903811361
मेरा सपना है कि दिल्ली में तीनों काम हों, अगले 5 साल में ये काम हम पूरे करेंगे।
हमारे पास फंड भी है और इसके लिए प्लान भी है।
दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा, अस्पतालों-मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त इलाज जारी रहेगा।
भाजपा ने भी साफ कर दिया है कि उनकी सरकार बनी तो दिल्ली में मुफ्त योजनाएं बंद होंगी।