Indore Crime News: इंदौर में ज्वेलरी व्यापारी पर हमला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी अतीक लिस्टेड बदमाश है, जिसके खिलाफ पहले से कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।
फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पैसे के लेनदेन में सुनार पर कतिलाना हमला
इंदौर शहर में अपराध की खबरें (Indore Crime News) आए दिन सुनने को मिलती है।
खजराना थाना क्षेत्र में पैसे के लेनदेन में कातिलाना हमला कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 4 जनवरी को हुई थी, जब ज्वेलरी व्यापारी योगेश सोनी अपने बकाया पैसे लेने के लिए आरोपी विजय कुशवाह के घर पहुंचा था।
आरोपी विजय ने अपनी पत्नी आकांक्षा के साथ मिलकर योगेश की पिटाई कर दी।
इस दौरान विजय ने अपने दोस्त अतीक को बुलाया, जिसने योगेश पर जान से मारने की नीयत से हमला किया।
घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
आरोपी दंपति पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
खजराना पुलिस ने आरोपी दंपति को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अतीक फरार था।
पुलिस की एक टीम एसआई अजय सिंह कुशवाह के नेतृत्व में आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
अंततः पुलिस ने उसे राधिका पैलेस स्थित एक घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी अतीक उर्फ अति रहमान तुकोगंज थाना क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश है और इसके खिलाफ पहले भी कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।
वह वर्तमान में बाउंसर के रूप में काम कर रहा था।
पुलिस ने इस मामले में कातिलाना हमले का केस दर्ज किया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
टीआई मनोज सेंधव ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब सभी आरोपी सलाखों के पीछे है।