Homeन्यूजJAH अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में AC फटा, वेंटिलेटर सपोर्ट हटने से...

JAH अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में AC फटा, वेंटिलेटर सपोर्ट हटने से दो की मौत

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

AC Explodes IN JAH Hospital: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के प्रमुख अस्पताल जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर आईसीयू में मंगलवार सुबह सात बजे सीलिंग एसी में आग लग गई।

इस आग की वजह से आईसीयू में धुआं भर गया जिसकी वजह से मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई।

एसी में लगी आग के कारण मची अफरा-तफरी के बीच मरीजों को बचाने की उठापटक में वेंटीलेटर सपोर्ट हट जाने के कारण दो मरीजों की मौत हो गई।

अन्य मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, लेकिन उनकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय आईसीयू में 10 मरीज भर्ती थे जो वेंटीलेटर सपोर्ट पर ही थे।

AC Explodes IN JAH Hospital: दो मरीजों की हो गई मौत – 

हादसे के दौरान जान गंवाने वाले शिवपुरी के कांग्रेस नेता आजाद खान (55 साल) को तीन दिन पहले ही ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

उनको गंभीर हालत में शिवपुरी मेडिकल कालेज से रेफर किया गया था।

इसके साथ ही रजनी नामक एक महिला की भी वार्ड बदलने के दौरान वेंटीलेटर सपोर्ट हटने से मौत हो गई।

एसी फटने की घटना के बाद मौके पर अस्पताल प्रबंधन ने पहुंचकर सभी मरीजों को अन्य जगह शिफ्ट कराया।

AC Explodes IN JAH Hospital: मरीज के उपर ही लगा था एसी

AC Explodes IN JAH Hospital

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में 10 मरीज भर्ती थे।

ट्रॉमा सेंटर में सीलिंग एसी लगे हुए हैं और इन्हीं में से एक में मंगलवार सुबह करीब सात बजे आग लगने के बाद विस्फोट हो गया।

जिस एसी में विस्फोट हुआ, वह आजाद नामक एक मरीज के ठीक ऊपर लगा हुआ था।

AC Explodes IN JAH Hospital

अस्पताल प्रबंधन अब दुर्घटना की जांच कर रहा है कि एसी में आग कैसे लगी और विस्फोट कैसे हुआ।

मौके पर अस्पताल प्रबंधन सहित प्रशासन के वरिष्ठ अफसर पहुंचे और मौका-मुआयना किया।

यह भी पढ़ें – ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 4 की मौत और 12 घायल, 6 की हालत गंभीर

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October