AC Explodes IN JAH Hospital: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के प्रमुख अस्पताल जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर आईसीयू में मंगलवार सुबह सात बजे सीलिंग एसी में आग लग गई।
इस आग की वजह से आईसीयू में धुआं भर गया जिसकी वजह से मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई।
एसी में लगी आग के कारण मची अफरा-तफरी के बीच मरीजों को बचाने की उठापटक में वेंटीलेटर सपोर्ट हट जाने के कारण दो मरीजों की मौत हो गई।
अन्य मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, लेकिन उनकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय आईसीयू में 10 मरीज भर्ती थे जो वेंटीलेटर सपोर्ट पर ही थे।
AC Explodes IN JAH Hospital: दो मरीजों की हो गई मौत –
हादसे के दौरान जान गंवाने वाले शिवपुरी के कांग्रेस नेता आजाद खान (55 साल) को तीन दिन पहले ही ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
उनको गंभीर हालत में शिवपुरी मेडिकल कालेज से रेफर किया गया था।
इसके साथ ही रजनी नामक एक महिला की भी वार्ड बदलने के दौरान वेंटीलेटर सपोर्ट हटने से मौत हो गई।
एसी फटने की घटना के बाद मौके पर अस्पताल प्रबंधन ने पहुंचकर सभी मरीजों को अन्य जगह शिफ्ट कराया।
AC Explodes IN JAH Hospital: मरीज के उपर ही लगा था एसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में 10 मरीज भर्ती थे।
ट्रॉमा सेंटर में सीलिंग एसी लगे हुए हैं और इन्हीं में से एक में मंगलवार सुबह करीब सात बजे आग लगने के बाद विस्फोट हो गया।
जिस एसी में विस्फोट हुआ, वह आजाद नामक एक मरीज के ठीक ऊपर लगा हुआ था।
अस्पताल प्रबंधन अब दुर्घटना की जांच कर रहा है कि एसी में आग कैसे लगी और विस्फोट कैसे हुआ।
मौके पर अस्पताल प्रबंधन सहित प्रशासन के वरिष्ठ अफसर पहुंचे और मौका-मुआयना किया।
यह भी पढ़ें – ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 4 की मौत और 12 घायल, 6 की हालत गंभीर
#WATCH | Gwalior, MP: A fire breaks out in the ICU of Jaya Arogya Hospital & Trauma Centre due to short circuit in the central AC. No casualty reported. pic.twitter.com/crLxspa2ns
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 3, 2024