Homeन्यूजवोटर अधिकार यात्रा में फिर हादसा: जवान के पैर पर चढ़ी तेजस्वी...

वोटर अधिकार यात्रा में फिर हादसा: जवान के पैर पर चढ़ी तेजस्वी की गाड़ी, 3 जगह से टूटी पैर की हड्डी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Tejashwi Yadav Car Accident: बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक बार फिर एक जवान हादसे का शिकार हो गया है।

21 अगस्त, गुरुवार को शेखपुरा जिले में झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP) के एक जवान का दाहिना पैर तेजस्वी यादव के काफिले की एक गाड़ी के नीचे आ गया जिससे पैर की हड्डी तीन जगह से टूट गई।

घायल जवान को तुरंत पटना रेफर किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह घटना यात्रा के पांचवें दिन शेखपुरा शहर के खांड इलाके में घटी।

कैसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि झारखंड सशस्त्र बल के जवान शंभू सिंह (40 वर्ष) सुरक्षा घेरे में चल रहे थे।

तेज गर्मी की वजह से वह अचानक गिर गए और उसी समय तेजस्वी यादव की गाड़ी आगे बढ़ रही थी, जो दुर्भाग्यवश उनके दाहिने पैर के ऊपर से गुजर गई।

इस हादसे में शंभू सिंह के पैर की हड्डी तीन जगह से टूट गई।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत घायल जवान को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर गंभीर हालत देखते हुए पटना के एक बड़े अस्पताल भेज दिया।

Car ran over policeman leg, policemen injured, Tejashwi Yadav, Tejashwi car, collision with Tejashwi Yadav's car, Car ran over policeman leg, policeman's leg broken, Bihar, Voter Rights Yatra, Voter Rights Yatra accident,
policemen injured Voter Rights Yatra

दो दिनों में दूसरा ऐसा मामला

चौंकाने वाली बात यह है कि यह इस यात्रा के दौरान दो दिनों में हुआ दूसरा ऐसा हादसा है।

इससे पहले मंगलवार को नवादा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की थार गाड़ी से एक पुलिसकर्मी टकरा गया था।

उस हादसे में बॉडीगार्ड महेश कुमार का पैर फ्रैक्चर हो गया था।

लगातार दो हादसों ने यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या है वोटर अधिकार यात्रा?

यह यात्रा बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में निकाली जा रही है।

इसका मुख्य मकसद लोगों को उनके मतदान के अधिकारों के प्रति जागरूक करना और सरकार पर जनता के मुद्दों पर काम न करने का आरोप लगाना है।

यात्रा की शुरुआत आज शेखपुरा के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से हुई। तेजस्वी यादव के साथ माले नेता दिपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद रहे।

यात्रा में रंगारंग कार्यक्रम भी दिखे, जहां एक राजद कार्यकर्ता घोड़े पर सवार होकर निकला।

Car ran over policeman leg, policemen injured, Tejashwi Yadav, Tejashwi car, collision with Tejashwi Yadav's car, Car ran over policeman leg, policeman's leg broken, Bihar, Voter Rights Yatra, Voter Rights Yatra accident,
policemen injured Voter Rights Yatra

तेजस्वी का भाषण: ‘बिहार को ऑरिजनल CM चाहिए’

इस घटना से पहले तेजस्वी यादव ने शेखपुरा में एक जनसभा को संबोधित किया था।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “हमें बिहार में ऑरिजनल CM चाहिए, डुप्लीकेट नहीं।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार वही कर रही है जो वे कहते हैं।

तेजस्वी ने अपने भाषण में कहा,

“कोई किसी भी जाति का हो, आपका भाई तेजस्वी सभी जातियों को साथ लेकर चलेगा। ये लोग आपसे सिर्फ वोट का अधिकार नहीं छीन रहे, बल्कि आपका अस्तित्व छीनना चाहते हैं। ये बिहार को चूना लगाने की सोच रहे हैं। उन्हें नहीं पता कि बिहार के लोग खैनी में चूना रगड़ देते हैं। एक बिहार सौ पर भारी है।”

राहुल गांधी भी जुड़ें?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज की इस यात्रा में शामिल हो गए हैं।

वह दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के नामांकन में शामिल होने गए थे।

बताया जा रहा है कि लंच के बाद वह लखीसराय से यात्रा में दोबारा शामिल हुए।

- Advertisement -spot_img