Fraud Accused Arrested: इंदौर क्राइम ब्रांच ने 50 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अहमद जीवाणी ने साल 2014 में प्लॉट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की थी।
आरोपी पर इंदौर सहित रायपुर और महाराष्ट्र के कई थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
आलीशान ऑफिस खोलकर किया था करोड़ों का फर्जीवाड़ा
आरोपी अहमद जीवाणी ने 2014 में विजय नगर इलाके में शानदार ऑफिस खोलकर “फोनिक्स इन्फ्रा” नाम की कंपनी चलाई थी।
इस कंपनी के जरिए उसने लोगों को आवासीय कॉलोनियों में प्लॉट देने का झांसा दिया।
नैचरल वैली ग्राम बेटमा खुर्द, मोहना और शामली में प्लॉट दिखाकर करोड़ों रुपये जमा करवा लिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई।
जब निवेशकों को धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तब तक आरोपी ऑफिस बंद कर फरार हो चुका था।
![करोड़ों की ठगी करने वाला इनामी आरोपी गिरफ्तार](https://chauthakhambha.com/wp-content/uploads/2025/02/करोड़ों-की-ठगी-करने-वाला-इनामी-आरोपी-गिरफ्तार.jpeg)
फरारी के दौरान दुबई, नेपाल और हैदराबाद में छिपा ठग
ठगी के खुलासे के बाद आरोपी फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई।
इस दौरान उसने दुबई, नेपाल और हैदराबाद समेत कई जगहों पर शरण ली।
लेकिन, पुलिस को लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही थी।
हाल ही में नागपुर में उसके छिपे होने की सूचना क्राइम ब्रांच को मिली।
सूचना के आधार पर पुलिस ने नागपुर पहुंचकर उसे धर दबोचा और इंदौर लेकर आई।
![राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी क्राइम](https://chauthakhambha.com/wp-content/uploads/2025/02/राजेश-दंडोतिया-एडिशनल-डीसीपी-क्राइम.jpg)
10 से ज्यादा मामले दर्ज, 50 हजार का इनामी
अहमद जीवाणी के खिलाफ इंदौर जिले के विभिन्न थानों में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।
पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है, ताकि इस ठगी में शामिल अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जा सके।
एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि अहमद जीवाणी को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के खिलाफ कई थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं और उसे कोर्ट में पेश किया गया है।