Homeन्यूजMissing Afghan Student: दिल्ली में है भोपाल से गायब अफगानी छात्र, 1...

Missing Afghan Student: दिल्ली में है भोपाल से गायब अफगानी छात्र, 1 साल पहले खत्म हो गया था वीजा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Missing Afghan Student: करीब 2 महीने पहले भोपाल से लापता हुए अफगानिस्तान के रहने वाला छात्र सैयद राशिद सादत (Syed Rashid Sadat) के केस में नया मोड़ आ गया है।

दरअसल, 5 मार्च को सैयद राशिद ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की और बताया कि वो इस वक्त दिल्ली में है।

उसने ये भी लिखा है कि उसे लेकर चल रही अफवाहे पूरी तरह गलत है। उसके पास सभी दस्तावेज है, जिन्हें दिखाने के लिए वो तैयार है।

सैयद राशिद ने इस पोस्ट में ये भी बताया कि वो अभी तक अफगानिस्तान वापस क्यों नहीं गया।

तालिबान से है जान को खतरा

फेसबुक पर सैयद राशिद ने अपनी सफाई में लिखा- अफगानिस्तान में तालिबान का शासन है।

वहां जाना मेरे लिए खतरनाक साबित हो सकता है।अफगानिस्तान पत्रकारों के लिए ठीक नहीं है।

मुझे लेकर जो भी खबरें चल रही है, उससे मैं परेशान हो गया हूं। मैं कानून के साथ हूं और जरूरत पड़ने पर सभी दस्तावेज दिखाने को तैयार हूं।

Afghan student missing from Bhopal is in Delhi was missing for 2 months
missing afghan student

मैं सुरक्षित जगह की तलाश में हूं

उसने आगे लिखा- मैं एक शरणार्थी हूं और एक सुरक्षित जगह की तलाश में हूं।

मुझे यूएनएचसीआर (United Nations Human Rights Council) से एक समर्थन पत्र भी मिला है।

उन्होंने मुझे शांति के रूप में दूसरे वीजा देने के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया और मैंने आवेदन किया भी है।

मैं भारत में अकेला हूं। मैं अपनी स्थिति समझने के लिए कई बार एफआरआरओ (Foreign Regional Registration Office) भोपाल भी गया था।

क्या है सैयद राशिद का वीजा केस

अफगानिस्तान छात्र सैयद राशिद साल 2019 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित जागरण लेक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने आया था।

उसके बाद उसने स्नातक और स्नाकोतर किया और फिर नौकरी भी शुरू कर दी थी।

राशिद पिछले 1 साल से सागर ग्रीन हिल्स कोलार स्थित फ्लैट में किराए पर रह रहा था।

Afghan student missing from Bhopal is in Delhi was missing for 2 months
missing afghan student

2024 में खत्म हो गया था वीजा

अगस्त 2024 में एफआरआरओ मुंबई ने जिला विशेष शाखा को पत्र भेज कर इस बात से अवगत कराया कि उसका वीजा 25 मार्च 2024 को खत्म हो चुका है।

जिसके बाद विशेष शाखा ने कोलार पुलिस को इस बात की जानकारी दी।

कोलार पुलिस ने 12 जनवरी 2025 को नोटिस जारी कर सैयद राशिद को तत्काल भोपाल छोड़ने के निर्देश दिए।

भोपाल छोड़ा पर भारत नहीं

इसके बाद राशिद भोपाल से तो चला गया, लेकिन उसने भारत नहीं छोड़ा। जिसके बाद से पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी।

इसी बीच यूएनएचसीआर मुम्बई ने पत्र भेजकर बताया कि राशिद का शरणार्थी कार्ड भी शून्य कर दिया गया है।

वीजा अधिनियम के उल्लंघन के चलते FIR

सैयद राशिद के खिलाफ भोपाल के कोलार थाने में वीजा अधिनियम के उल्लंघन के चलते एफआईआर भी दर्ज की गई थी।

Afghan student missing from Bhopal is in Delhi was missing for 2 months
missing afghan student

मामले की गंभीरता को देखते हुए आखिरकार सैयद राशिद ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल्ली में होने की जानकारी दी है और खुद को मासूम बताया है।

- Advertisement -spot_img