Homeन्यूजछिंदवाड़ा में 17 बच्चों की मौत के बाद भोपाल में FDA का...

छिंदवाड़ा में 17 बच्चों की मौत के बाद भोपाल में FDA का बड़ा एक्शन, BAN कफ सिरप की 80 बोतलें जब्त

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bhopal FDA Raid: छिंदवाड़ा में जहरीला कफ सिरप पीने से 17 बच्चों की मौत के बाद भोपाल प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है।

इसी कड़ी में मंगलवार को भोपाल के दवा बाजार में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की टीम ने छापेमारी करके प्रतिबंधित कफ सिरप की 80 बोतलें जब्त की हैं।

सैंपल जांच के लिए 10 बोतलों को सील भी किया गया।

कितनी दुकानों पर हुई छापेमारी?

FDA टीम ने पांच दवा दुकानों राहुल फार्मा, गुरुदेव ट्रेडर्स, प्रसिधि फार्मा, राजेंद्र मेडिकल एजेंसी और राज मेडिकल एजेंसी का निरीक्षण किया।

इनमें से तीन दुकानों से सैंपल लिए गए, जबकि दो दुकानदारों ने दावा किया कि उन्होंने सिरप का पूरा बैच कंपनी को वापस भेज दिया था।

Bhopal FDA Raid, cough syrup seized, Respifresh D ban, diethylene glycol hazard, Bhopal drug market, drug market inspection, children death, cough syrup, FDA investigation report, drug store raid, Bhopal news, FDA raid, mp news,

केमिस्ट एसोसिएशन ने क्या कदम उठाया?

भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर्स को सर्कुलर जारी करके बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के दवा न देने की सलाह दी गई है।

संगठन FDA की जांच में पूरा सहयोग दे रहा है।

किन दवाओं पर है प्रतिबंध?

सरकार ने रेस्पिफ्रेस डी और एएनएफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाया है।

जांच में री-लाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर कफ सिरप में खतरनाक रसायन डायथिलीन ग्लाइकॉल की अधिक मात्रा पाई गई थी, जो बच्चों की मौत का कारण बना।

ये दवाएं गुजरात और तमिलनाडु में बनती हैं।

Bhopal FDA Raid, cough syrup seized, Respifresh D ban, diethylene glycol hazard, Bhopal drug market, drug market inspection, children death, cough syrup, FDA investigation report, drug store raid, Bhopal news, FDA raid, mp news,

क्यों खतरनाक हैं ये कफ सिरप?

मध्य प्रदेश FDA की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, 19 दवाओं के सैंपल्स में से तीन कफ सिरप अमानक पाए गए।

इनमें मौजूद डायथिलीन ग्लाइकॉल नशे की लत लगाने के साथ-साथ जानलेवा भी साबित हो सकता है।

इससे पहले छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने दवा बाजार में सख्ती बढ़ा दी है।

सरकार और FDA की टीम अब दवा दुकानों पर नजर रख रही है, ताकि गलत दवाओं की बिक्री रोकी जा सके।

आम लोगों को सलाह दी जाती है कि वे बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न खरीदें और संदिग्ध दवाओं की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें।

- Advertisement -spot_img