Bride’s Family Attacked: इंदौर के लसूड़िया इलाके में एक शर्मनाक घटना सामने आई है।
दो सिरफिरे युवकों ने शादी के दिन दूल्हे को भड़काकर बारात को वापस लौटा दिया।
इसके बाद बदमाशों ने मोहल्ले में जश्न मनाया।
वहीं जब दुल्हन के परिजन शिकायत कर थाने से लौटे रहे थे, तो बदमाशों ने हमला कर दिया।
इस हमले में दुल्हन के चाचा घायल हो गए हैं।
दूल्हे को भड़काकर शादी तोड़ी, बारात को वापस लौटाया
पूरा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के कृष्णबाग कॉलोनी का है।
बात 28 नवंबर की है, जब दुल्हन के घर बारात आई थी।
इस दौरान 2 सिरफिरे युवकों ने दूल्हे को इस कदर भड़काया कि उसने शादी तोड़ने का फैसला ले लिया।
शादी टूटने के बाद जब बारात वापस लौट गई तो बदमाशों ने मोहल्ले में जश्न मनाया और उत्पात मचाया।
ये काम हरीश और ऋतिक नाम के युवकों ने किया, जो दुल्हन के मोहल्ले में ही रहते हैं।
दुल्हन के परिजनों पर हमला, रिश्तेदार जख्मी
दुल्हन के परिजनों ने बदमाशों की शिकायत लसूडिया पुलिस थाने में की।
जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी हरीश को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं ऋतिक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
थाने से लौटते समय बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुल्हन के परिजनों पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला किया।
इस हमले में दुल्हन के चाचा सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल के भतीजे आशीष ने बताया कि बदमाशों ने हमारे घर आकर पथराव किया और मारपीट की।
बीच बचाव में आए चाचा पर लाठी डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
फिलहाल आरोपी हरीश पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन मुख्य आरोपी ऋतिक अभी भी फरार हैं।
पुलिस ऋतिक और उसके साथी की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी है।