Homeन्यूजइंदौर-भोपाल के बाद मैहर में भी बैन हुआ नॉनवेज, नवरात्रि के बाद...

इंदौर-भोपाल के बाद मैहर में भी बैन हुआ नॉनवेज, नवरात्रि के बाद इन 3 त्यौहारों पर भी नहीं बिकेगा मीट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Meat ban in Maihar: नवरात्रि से पहले मध्य प्रदेश में कई जगह मीट पर बैन लगाने की मांग उठी थी। जिसका असर अब कई जगहों पर देखने को मिल रहा है।

इंदौर-भोपाल के बाद सतना में मौजूद मां शारदा के धाम मैहर में भी मांस (नॉनवेज) और अंडे बेचने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

राम नवमी तक यहां किसी भी तरह के मीट की बिक्री नहीं होगी।

धार्मिक भावनाओं का रखा ध्यान

यह फैसला राज्य सरकार द्वारा धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

दरअसल, सतना जिले के मैहर में मां शारदा का प्रसिद्ध मंदिर है, जिसे शक्ति पीठ माना जाता है।

हर साल चैत्र और शारदीय नवरात्र में लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं।

भक्तों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने नौ दिनों तक मांसाहारी भोजन की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया है।

इंदौर-भोपाल में भी लगा मीट पर बैन

मैहर से पहले भोपाल और इंदौर नगर निगम प्रशासन ने भी महत्वपूर्ण त्योहारों के दिन मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार प्रमुख त्योहारों पर मांस की दुकानें बंद रहेंगी।

अप्रैल-मई में इन त्योहारों पर बंद रहेंगी दुकानें

सिर्फ नवरात्रि ही नहीं अप्रैल में कुछ और प्रमुख हिंदू त्यौहारों पर मीट पर बैन जारी रहेगा।

  • राम नवमी- 6 अप्रैल
  • महावीर जयंती- 10 अप्रैल
  • बुद्ध पूर्णिमा- 12 मई

इन त्योहारों के दिन भी मीट की दुकानें बंद रहेंगी।

बीजेपी नेताओं की मांग पर लिया निर्णय

बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस प्रतिबंध की मांग की थी।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित अन्य नेताओं ने नवरात्र के दौरान मांस की बिक्री पर रोक लगाने का समर्थन किया था।

उनका कहना था कि धार्मिक पर्वों के दौरान शुद्धता बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक है।

नगर निगम के अधिकारियों ने दी चेतावनी

इंदौर-भोपाल में नगर निगम के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने भी आदेशों का उल्लंघन किया तो उनकी दुकानों का लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है और कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।

17 धार्मिक नगरों में स्थायी रूप से बंद होंगे शराब के ठेके

इससे पहले सरकार ने घोषणा की थी कि 1 अप्रैल से प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराब की दुकानें स्थायी रूप से बंद कर दी जाएंगी, जिसमें मैहर भी शामिल है।

- Advertisement -spot_img