blasts in Karachi After Lahore: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में दहशत का माहौल है।
देश के कई बड़े शहरों में लगातार मिसाइल और ड्रोन से हमले हो रहे हैं।
लाहौर के बाद कराची में भी धमाके हुए हैं।
कुछ देर पहले ही पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में से एक कराची में ड्रोन हमले हुए है।
कराची को पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी माना जाता है और यहां देश के परमाणु हथियारों का भंडार भी है।
इस हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सुरक्षा बलों ने कब्जा कर लिया है।
कराची में धमाका, पाकिस्तानी मीडिया में खलबली
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, कराची में ड्रोन से हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
यह हमला इतना बड़ा है कि इसे सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक माना जा रहा है।
#Karachi #Pakistan
Multiple drone strikes reported in Karachi Pakistan. One military installation among the targets. Pakistan Army claims to have shot down 12 drones.
More details to follow. pic.twitter.com/2FX4VkxeE6— OSINT J&K (@OSINTJK) May 8, 2025
अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस घटना ने पाकिस्तान की हवाई सुरक्षा प्रणाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
PAA ने भारत की कार्रवाई को “लापरवाह और उकसावे वाली” बताते हुए ICAO (अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन) से औपचारिक शिकायत भी की है।
अब #Karachi में क्या हो गया pic.twitter.com/yhiePaJgTD
— DESHNOK (@templeofrats) May 8, 2025
6 शहरों में ड्रोन हमले, 12 धमाकों की पुष्टि
- कराची के अलावा, पाकिस्तान के 5 अन्य शहरों—लाहौर, गुंजरावाला, चकवाल, घोटकी और उमरकोट—में भी ड्रोन हमले हुए हैं।
- सबसे ज्यादा हमले लाहौर में हुए हैं, जहां तीन धमाकों की पुष्टि हुई है।
- पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अब तक देश में कुल 12 धमाके हो चुके हैं।
- इनमें से कुछ हमले सैन्य ठिकानों के पास हुए हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
पाकिस्तान में रेड अलर्ट
- भारत संग तनाव को देखते हुए पाकिस्तान में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
- सीमावर्ती प्रांत पंजाब में अस्पताल और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा गया है।
- पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (PAA) ने लाहौर और इस्लामाबाद एयरपोर्ट्स पर सभी कॉमर्शियल उड़ानों के लिए एयरस्पेस 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है। हालांकि, कराची एयरपोर्ट चालू है।
- इस्लामाबाद और पंजाब के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
लाहौर में सुबह हुए 3 बम धमाके
- गुरुवार सुबह पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक के बाद एक तीन जोरदार धमाके हुए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
- यह घटना भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक (ऑपरेशन सिंदूर) के ठीक 36 घंटे बाद हुई है।
- चश्मदीदों का दावा है कि यह हमला मिसाइल या ड्रोन से किया गया हो सकता है।
- धमाके के बाद सायरन की आवाज गूंजने लगी और लोग भागने लगे।
पाकिस्तान के लाहौर से धुआं उठ रहा है. लगता है किसी ने फूकने की शुरुआत कर दी है#Lahore pic.twitter.com/BnCft77dtP
— Kikki Singh (@singh_kikki) May 8, 2025
लाहौर एयरपोर्ट के पास हुए धमाके
धमाके लाहौर के वॉल्टन एयरपोर्ट के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाके में हुए।
विस्फोटों के बाद लोग सड़कों पर भागने लगे, जबकि सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर दिया।
ब्लास्ट के बाद लाहौर एयरपोर्टको भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और सभी फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई हैं।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल के हवाले से यह जानकारी दी है।

क्या यह भारत की दूसरी एयर स्ट्राइक थी?
अभी तक किसी भी देश ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
हालांकि, कुछ सूत्रों का दावा है कि यह भारत की ओर से की गई दूसरी सैन्य कार्रवाई हो सकती है।
दूसरी ओर, पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि यह ड्रोन हमला या आंतरिक आतंकवादी घटना हो सकती है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में बढ़ी तनावपूर्ण स्थिति
भारत ने 6 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।
इस ऑपरेशन में 9 आतंकी कैंप नष्ट किए गए और 100 से अधिक आतंकी मारे गए।
इसके बाद से पाकिस्तान में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

अमृतसर में भी मिले रॉकेट, पाकिस्तान की ओर से हमले की आशंका
दूसरी तरफ भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने के बीच पंजाब के अमृतसर में भी बुधवार रात धमाकों की आवाजें सुनाई दीं।
अगले दिन गांवों में रॉकेट के टुकड़े मिले, जिन्हें सेना ने जब्त कर लिया।
डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये रॉकेट पाकिस्तान की ओर से फायर किए गए थे, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने उन्हें नष्ट कर दिया।

पाकिस्तान पर बलूच विद्रोहियों का भी हमला
भारत के हमले के बाद पाकिस्तान को बलूचिस्तान में भी विद्रोहियों का सामना करना पड़ा।
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान के बोलन दर्रे में हमला कर 14 पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला।
यह 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा हमला था।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का भारत को धमकी भरा बयान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को धमकी देते हुए कहा, “हम खून की हर बूंद का बदला लेंगे।” हालांकि, भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह केवल आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और पाकिस्तान की सामान्य जनता को निशाना नहीं बनाया जा रहा।
भारत में भी सुरक्षा बढ़ाई गई
इस बीच, भारत ने भी अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर लिया है।
पंजाब के कई जिलों में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जबकि पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
लाहौर में हुए धमाकों ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को उजागर किया है।