Homeन्यूजउत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा: भारी बारिश से...

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा: भारी बारिश से तबाही-सड़कें बंद, रोकी गई कैलाश यात्रा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Himachal Uttarakhand Flash Flood मानसून ने इस बार पहाड़ों पर कहर ढा दिया है।  हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

बादल फटने, लैंडस्लाइड और बाढ़ से सैकड़ों सड़कें बंद हो गई हैं, स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और तीर्थयात्राएं रोक दी गई हैं।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कल बादल फटने से काफी तबाही हुई थी और अब हिमाचल के किन्नौर जिले में भी बादल फटने से बाढ़ आ गई है।

किन्नौर में बादल फटा, कैलाश यात्रा रोकी गई

हिमाचल के किन्नौर जिले के तंगलिंग में बुधवार को बादल फटने से भयानक बाढ़ आ गई।

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ से चट्टानों और मलबे का सैलाब सड़कों पर बह रहा है।

इससे कैलाश यात्रा मार्ग पर दो पुल बह गए और रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यात्रा तुरंत रोक दी गई और ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) ने जिपलाइन की मदद से 413 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला

500+ सड़कें बंद, स्कूलों में छुट्टी

मंगलवार रात से जारी बारिश ने 617 से ज्यादा सड़कें बंद कर दी हैं, जिनमें चंडीगढ़-मनाली हाईवे,

कांगड़ा-पठानकोट हाईवे और नेशनल हाईवे-5 शामिल हैं।

शिमला, मंडी, सोलन और कुल्लू जिलों में सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं।

  • शिमला में एक बस पर पेड़ गिरा, लेकिन केबल लाइन ने बड़े हादसे को टाल दिया।

  • कुल्लू में लैंडस्लाइड से 9 गाड़ियां दब गईं, 6 दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं।

  • सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में बादल फटने से 4 मौतें, 200+ लापता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को बादल फटने से भीषण तबाही हुई है।

धराली गांव में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग लापता हैं।

भारतीय सेना के 9 जवान भी अभी तक नहीं मिले हैं।

  • बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है।
  • हरिद्वार-देहरादून रेलवे लाइन पर चट्टान गिरने से ट्रेनें रद्द।
  • IAF के हेलीकॉप्टर (Mi-17, ALH, चीता) मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं कर पा रहे हैं।

दक्षिण भारत में भी मौसम का कहर

  • केरल में रेड अलर्ट जारी।
  • कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में ऑरेंज अलर्ट
  • उत्तराखंड, बिहार समेत 20 राज्यों में यलो अलर्ट जारी।

हिमाचल और उत्तराखंड में मानसून की मार जारी है।

सरकार और रेस्क्यू टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हैं, लेकिन मौसम की खराब स्थिति के कारण ऑपरेशन धीमा है।

अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्राएं न करने की अपील की है।

“प्रकृति के सामने इंसान बेबस है, लेकिन सही योजना और तैयारी से नुकसान कम किया जा सकता है।”

अगले 24 घंटों में और भारी बारिश का अनुमान है, इसलिए स्थिति और गंभीर हो सकती है।

Kinnaur, Uttarakhand, Himachal, cloudburst, Kinnaur flood, Kailash Yatra cancelled, Landslide Himachal, Flash Flood

- Advertisement -spot_img