Homeन्यूजAgniveer Bharti 2025: MP के 10,114 युवाओं ने शुरू किया अग्निवीर बनने...

Agniveer Bharti 2025: MP के 10,114 युवाओं ने शुरू किया अग्निवीर बनने का सफर, देखें पूरा टाइमटेबल

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Agniveer Bharti 2025: भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए Agniveer Bharti 2025 का पहला चरण मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शुरू हो चुका है।

इस भर्ती रैली में MP के 10 जिलों के 10,114 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिन्होंने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) पास किया है।

अब उन्हें फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट जैसे चरणों से गुजरना होगा।

सागर के युवाओं ने दिखाया दम

इस भर्ती रैली में सागर जिले के 434 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिनमें से 201 ने फिजिकल टेस्ट पास किया।

ये युवा अब अगले चरण की तैयारी में जुट गए हैं।

सेना में भर्ती होने के लिए उन्हें शारीरिक दक्षता, मेडिकल फिटनेस और दस्तावेज़ सत्यापन जैसी कड़ी परीक्षाओं से गुजरना होगा।

Agniveer Bharti 2025, Agniveer Bharti, Agniveer, Agniveer Bharti Yojana, MP Agniveer Recruitment, Agniveer Recruitment Shivpuri, Indian Army Agniveer, Agniveer Physical Test, Agniveer Exam Timetable
Agniveer Bharti 2025

अग्निवीर भर्ती 2025 का पूरा शेड्यूल

शिवपुरी में चल रही यह भर्ती रैली 15 अगस्त तक जारी रहेगी।

अलग-अलग जिलों के युवाओं के लिए टाइमटेबल इस प्रकार है:

  • 6 अगस्त: टीकमगढ़ और भिंड – 853 युवा
  • 7 अगस्त: भिंड और मुरैना – 860 युवा
  • 8 अगस्त: दतिया और मुरैना – 865 युवा
  • 9 अगस्त: निवाड़ी और मुरैना – 875 युवा
  • 10 अगस्त: श्योपुर और मुरैना – 862 युवा
  • 11 अगस्त: ग्वालियर और मुरैना – 893 युवा
  • 12 अगस्त: शिवपुरी (700) + मुरैना (225 क्लर्क/स्टोरकीपर)
  • 13 अगस्त: मुरैना (310 क्लर्क/स्टोरकीपर) + सभी जिलों के 639 ट्रेड्समैन
  • 14 अगस्त: टेक्निकल कैटेगरी (971 युवा)
  • 15 अगस्त: टेक्निकल ट्रेड (749 युवा) – रैली समापन
agniveer recruitment exam, agniveer recruitment result, agniveer recruitment exam,
agniveer recruitment

जरूरी दस्तावेज और तैयारी

अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को नीचे दिए डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर आना अनिवार्य है:

  • एडमिट कार्ड: सभी उम्मीदवारों को अपना कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) का एडमिट कार्ड लाना जरूरी है
  • पहचान पत्र: एक वैलिड ओरिजिनल पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) 
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र: सभी एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपीज और उनकी फोटोकॉपीज
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट: निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र: अगर लागू हो तो
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ध्यान रखें: बिना जरूरी दस्तावेजों के उम्मीदवारों को अगले चरण में नहीं लिया जाएगा।

agniveer recruitment exam, agniveer recruitment result, agniveer recruitment exam,
agniveer recruitment

Agniveer Bharti 2025 का यह पहला चरण MP के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है।

जो युवा सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं, उन्हें समय पर पहुंचकर और सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर अपनी तैयारी पूरी करनी चाहिए।

यह प्रक्रिया कठिन जरूर है, लेकिन सफल होने वालों को भारतीय सेना का हिस्सा बनने का गौरव मिलेगा।

Agniveer Bharti 2025, Agniveer Bharti, Agniveer, Agniveer Bharti Yojana, MP Agniveer Recruitment, Agniveer Recruitment, Indian Army, Agniveer Physical Test, Agniveer Exam Timetable, Agniveer Bharti First Phase, 

- Advertisement -spot_img