Morena illegal Sand Mining: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरे डंपर को पकड़ा है।
पूछताछ में डंपर चालक ने कई अहम खुलासे किए है।
चालक के मुताबिक, यह डंपर मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे का बताया जा रहा है।
फिलहाल मामले की जांच जारी है।
टायर फटा और पकड़ में आया ड्राइवर
वन विभाग को सूचना मिली थी कि चंबल नदी से अवैध रेत का खनन हो रहा है और उसे डंपरों के जरिए अन्य इलाकों में भेजा जा रहा है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को देखकर चालक ने डंपर को तेजी से भगाया।
इस दौरान गाड़ी का टायर फट गया और वन विभाग के टीम ने डंपर सहित चालक को दबोच लिया।

ड्राइवर ने किए कई खुलासे
डंपर पर कई लोगों के फोन नंबर सहित नाम लिखे हुए है।
पूछताछ के दौरान डंपर चालक दीवान ने बताया कि यह डंपर मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू भैया के मुंगावली प्लांट पर जा रहा है। वो रोड बनाने का काम करते हैं।
ड्राइवर ने यह भी बताया कि वो सात-आठ दिन पहले से ही यह काम कर रहा है।
रात में ट्रक चलाने के लिए भी उसे मंत्री जी के बेटे ने ही कहा था।
चंबल नदी से रेत भरकर इसे जौरा, कैलारस, सबलगढ़ सहित कई इलाकों में सप्लाई किया जाता था।
ड्राइवर ने यह भी बताया कि प्रत्येक चक्कर के लिए उसे 1,000 रुपये मिलते थे।

रात के समय निकालते थे रेत
चालक के मुताबिक, हर दिन चंबल नदी से अवैध रूप से रेत निकाली जाती थी और उसे सड़क निर्माण के कार्य स्थल तक पहुंचाया जाता था।
यह पूरा काम रात के समय किया जाता था ताकि अवैध गतिविधियों पर किसी की नजर न पड़े।
देर रात रेत का परिवहन इसीलिए किया जा रहा था ताकि विभागीय जांच और कार्रवाई से बचा जा सके।
जब्त किए गए ट्रक डंपर और उसमें भरी रेत की अनुमानित बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।
एमपी कांग्रेस का बयान
इस मामले में एमपी कांग्रेस ने X पर लिखा- रेत माफिया को पेट माफिया कहने वाले मंत्री का बेटा अपना पेट भी रेत की माफियागिरी से ही पाल रहा है!
ट्रक पर नाम, ड्राइवर का बयान, सब बता रहा है कि मंत्री का बेटा अवैध रेत परिवहन में शामिल है!
अब जब मंत्री का घर ही रेत से चल रहा हो तो पुलिस कार्रवाई करे भी तो कैसे!
और अपने ही बेटे को आखिर माफिया बोले भी कैसे, इसीलिए मंत्री ने पेट पालने की बात कही थी!
इसी के साथ कांग्रस ने डंपर के चालक का एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
रेत माफिया को पेट माफिया कहने वाले मंत्री का बेटा अपना पेट भी रेत की माफियागिरी से ही पाल रहा है!
ट्रक पर नाम, ड्राइवर का बयान, सब बता रहा है कि मंत्री का बेटा अवैध रेत परिवहन में शामिल है!
अब जब मंत्री का घर ही रेत से चल रहा हो तो पुलिस कार्रवाई करे भी तो कैसे! और अपने ही बेटे… pic.twitter.com/v6P9gpHV5y
— MP Congress (@INCMP) March 28, 2025
सिंघार ने लिखा- मंत्री जी के ‘पेट माफिया’ बेटे की करतूत
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया X पर लिखा- मंत्री जी के ‘पेट माफिया’ बेटे की करतूत!
मध्यप्रदेश में अवैध खनन अपने चरम पर! मुरैना में वन विभाग ने आधी रात को चंबल नदी से रेत लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा, जो मंत्री एदल सिंह कंषाना के बेटे बंकू भैया के प्लांट पर जा रहा था।
ट्रक ड्राइवर ने खुद कबूला कि वह कई दिनों से यह अवैध काम कर रहा है और मंत्री जी के बेटे के कहने पर ट्रक चला रहा था।
ये रेत माफिया अवैध कामों को करने के साथ कई गंभीर घटनाओं को भी अंजाम देते हैं।
BJP सरकार के संरक्षण में रेत माफिया बेखौफ चंबल नदी को लूट रहे हैं!
सवाल यह है- क्या इस मामले में कोई कार्रवाई होगी या हमेशा की तरह BJP के नेता और उनके परिजन कानून से बच निकलेंगे?
मंत्री जी के ‘पेट माफिया’ बेटे की करतूत!
मध्यप्रदेश में अवैध खनन अपने चरम पर! मुरैना में वन विभाग ने आधी रात को चंबल नदी से रेत लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा, जो मंत्री एदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू भैया के प्लांट पर जा रहा था। ट्रक ड्राइवर ने खुद कबूला कि वह कई दिनों से यह अवैध काम… https://t.co/M2Tl99N60z
— Umang Singhar (@UmangSinghar) March 28, 2025
कंसाना ने कहा- मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश
इस मामले में मंत्री जी ने बयान देते हुए कहा कि ये सब मेरी छवि धूमिल करने के लिए किया जा रहा है।
‘मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जो डंपर पकड़ा गया वो मेरा नहीं है।
इन सबके पीछे कुछ राजनीतिक लोग है। जिनके इशारे पर मेरे खिलाफ ये सब किया जा रहा है।’
बंकू बोले- डंपर जनरल सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड
बंकू कंषाना ने भी डंपर से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया है।
उनका कहना है कि डंपर जनरल सिंह कुशवाहा के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसका ड्राइवर झूठ बोल रहा है।
उधर, ड्राइवर ने यह भी बताया- हर दिन कई डंपर और ट्रैक्टर चंबल से रेत निकाल रहे हैं।
इसके लिए लोडर मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है। यह रेत बायपास बनाने में इस्तेमाल की जा रही है।

राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य अधीक्षक भूरा गायकवाड़ ने बताया कि गश्ती के दौरान चंबल नदी के रेत से भरे डंपर को पकड़ा है।
फिलहाल वन विभाग की टीम ने डंपर और चालक को पकड़कर कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया है।
मंत्री ने रेत माफिया को बताया था पेट माफिया
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने ‘रेत माफिया’ को ‘पेट माफिया’ बताया था।
सुमावली से विधायक और कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने जिले में रेत माफिया होने से इनकार किया था।
मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा खा ‘कहा हैं रेत माफिया, वह रेत माफिया नहीं पेट माफिया है, पेट पालने के लिए काम कर रहे हैं।
रेत माफिया उसे कहते हैं जो एक व्यक्ति के लिए कम करें। मुरैना में रेत माफिया नहीं है।
कानून अपना काम करेगा किसी शासकीय कर्मचारी पर हमला किया है तो उसकी जांच होगी।’
मंत्री के इस अजीबो-गरीब बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में काफी खलबली मची थी।