Homeन्यूजअवैध रेत खनन मामले में आया कृषि मंत्री के बेटे का नाम,...

अवैध रेत खनन मामले में आया कृषि मंत्री के बेटे का नाम, कंसाना बोले- मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Morena illegal Sand Mining: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरे डंपर को पकड़ा है।

पूछताछ में डंपर चालक ने कई अहम खुलासे किए है।

चालक के मुताबिक, यह डंपर मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे का बताया जा रहा है।

फिलहाल मामले की जांच जारी है।

टायर फटा और पकड़ में आया ड्राइवर

वन विभाग को सूचना मिली थी कि चंबल नदी से अवैध रेत का खनन हो रहा है और उसे डंपरों के जरिए अन्य इलाकों में भेजा जा रहा है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को देखकर चालक ने डंपर को तेजी से भगाया।

इस दौरान गाड़ी का टायर फट गया और वन विभाग के टीम ने डंपर सहित चालक को दबोच लिया।

Madhya Pradesh Assembly, Agriculture Minister Aidal Singh Kansana, sand mafia, illegal sand mining
‘ट्क ड्राइवर

ड्राइवर ने किए कई खुलासे

डंपर पर कई लोगों के फोन नंबर सहित नाम लिखे हुए है।

पूछताछ के दौरान डंपर चालक दीवान ने बताया कि यह डंपर मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू भैया के मुंगाव‍ली प्लांट पर जा रहा है। वो रोड बनाने का काम करते हैं।

ड्राइवर ने यह भी बताया कि वो सात-आठ दिन पहले से ही यह काम कर रहा है।

रात में ट्रक चलाने के लिए भी उसे मंत्री जी के बेटे ने ही कहा था।

चंबल नदी से रेत भरकर इसे जौरा, कैलारस, सबलगढ़ सहित कई इलाकों में सप्लाई किया जाता था।

ड्राइवर ने यह भी बताया कि प्रत्येक चक्कर के लिए उसे 1,000 रुपये मिलते थे।

Madhya Pradesh Assembly, Agriculture Minister Aidal Singh Kansana, sand mafia, illegal sand mining
बेटे के साथ ऐदल सिंह कंसाना

रात के समय निकालते थे रेत

चालक के मुताबिक, हर दिन चंबल नदी से अवैध रूप से रेत निकाली जाती थी और उसे सड़क निर्माण के कार्य स्थल तक पहुंचाया जाता था।

यह पूरा काम रात के समय किया जाता था ताकि अवैध गतिविधियों पर किसी की नजर न पड़े।

देर रात रेत का परिवहन इसीलिए किया जा रहा था ताकि विभागीय जांच और कार्रवाई से बचा जा सके।

जब्त किए गए ट्रक डंपर और उसमें भरी रेत की अनुमानित बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।

एमपी कांग्रेस का बयान

इस मामले में एमपी कांग्रेस ने X पर लिखा- रेत माफिया को पेट माफिया कहने वाले मंत्री का बेटा अपना पेट भी रेत की माफियागिरी से ही पाल रहा है!

ट्रक पर नाम, ड्राइवर का बयान, सब बता रहा है कि मंत्री का बेटा अवैध रेत परिवहन में शामिल है!

अब जब मंत्री का घर ही रेत से चल रहा हो तो पुलिस कार्रवाई करे भी तो कैसे!

और अपने ही बेटे को आखिर माफिया बोले भी कैसे, इसीलिए मंत्री ने पेट पालने की बात कही थी!

इसी के साथ कांग्रस ने डंपर के चालक का एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

सिंघार ने लिखा- मंत्री जी के ‘पेट माफिया’ बेटे की करतूत

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया X पर लिखा- मंत्री जी के ‘पेट माफिया’ बेटे की करतूत!

मध्यप्रदेश में अवैध खनन अपने चरम पर! मुरैना में वन विभाग ने आधी रात को चंबल नदी से रेत लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा, जो मंत्री एदल सिंह कंषाना के बेटे बंकू भैया के प्लांट पर जा रहा था।

ट्रक ड्राइवर ने खुद कबूला कि वह कई दिनों से यह अवैध काम कर रहा है और मंत्री जी के बेटे के कहने पर ट्रक चला रहा था।

ये रेत माफिया अवैध कामों को करने के साथ कई गंभीर घटनाओं को भी अंजाम देते हैं।

BJP सरकार के संरक्षण में रेत माफिया बेखौफ चंबल नदी को लूट रहे हैं!

सवाल यह है- क्या इस मामले में कोई कार्रवाई होगी या हमेशा की तरह BJP के नेता और उनके परिजन कानून से बच निकलेंगे?

कंसाना ने कहा- मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश

इस मामले में मंत्री जी ने बयान देते हुए कहा कि ये सब मेरी छवि धूमिल करने के लिए किया जा रहा है।

‘मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। जो डंपर पकड़ा गया वो मेरा नहीं है।

इन सबके पीछे कुछ राजनीतिक लोग है। जिनके इशारे पर मेरे खिलाफ ये सब किया जा रहा है।’

बंकू बोले- डंपर जनरल सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड

बंकू कंषाना ने भी डंपर से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया है।

उनका कहना है कि डंपर जनरल सिंह कुशवाहा के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसका ड्राइवर झूठ बोल रहा है।

उधर, ड्राइवर ने यह भी बताया- हर दिन कई डंपर और ट्रैक्टर चंबल से रेत निकाल रहे हैं।

इसके लिए लोडर मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है। यह रेत बायपास बनाने में इस्तेमाल की जा रही है।

Madhya Pradesh Assembly, Agriculture Minister Aidal Singh Kansana, sand mafia, illegal sand mining
Morena illegal Sand Mining

राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य अधीक्षक भूरा गायकवाड़ ने बताया कि गश्ती के दौरान चंबल नदी के रेत से भरे डंपर को पकड़ा है।

फिलहाल वन विभाग की टीम ने डंपर और चालक को पकड़कर कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया है।

मंत्री ने रेत माफिया को बताया था पेट माफिया

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने ‘रेत माफिया’ को ‘पेट माफिया’ बताया था।

सुमावली से विधायक और कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने जिले में रेत माफिया होने से इनकार किया था।

मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा खा ‘कहा हैं रेत माफिया, वह रेत माफिया नहीं पेट माफिया है, पेट पालने के लिए काम कर रहे हैं।

रेत माफिया उसे कहते हैं जो एक व्यक्ति के लिए कम करें। मुरैना में रेत माफिया नहीं है।

कानून अपना काम करेगा किसी शासकीय कर्मचारी पर हमला किया है तो उसकी जांच होगी।’

मंत्री के इस अजीबो-गरीब बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में काफी खलबली मची थी।

ये खबर भी पढ़ें-

मुरैना में रेत माफिया ने फिल्मी स्टाइल में गिराई बाइक, वनकर्मियों पर हमला कर छुड़ा ले गए ट्रैक्टर

- Advertisement -spot_img