Homeन्यूजएअर इंडिया की 8 फ्लाइट कैंसिल: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद 9...

एअर इंडिया की 8 फ्लाइट कैंसिल: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद 9 दिनों में 84 उड़ानें रद्द, जानें वजह

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Air India 8 Flights Cancelled: एअर इंडिया ने शुक्रवार (20 जून 2025) को 8 और फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं, जिसमें 4 घरेलू और 4 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं।

यह कदम ऑपरेशनल और मेंटेनेंस चुनौतियों के चलते उठाया गया है।

12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण प्लेन क्रैश के बाद से अब तक 84 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।

लगातार प्रभावित हो रही उड़ानें

19 जून को एअर इंडिया की 4 फ्लाइट कैंसिल हुईं

18 जून को एअर इंडिया की 3 फ्लाइट वापस लौटीं

12-17 जून: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, 12 से 17 जून के बीच एअर इंडिया ने बोइंग 787 की फ्लाइट्स को मिलाकर 69 उड़ानें रद्द कीं।

कौन-सी फ्लाइट्स हुईं कैंसिल?

  • घरेलू उड़ानें:

    • पुणे से दिल्ली (AI874)

    • अहमदाबाद से दिल्ली (AI456)

    • हैदराबाद से मुंबई (AI2872)

    • चेन्नई से मुंबई (AI571)

  • अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें:

    • दुबई से चेन्नई (AI906)

    • दिल्ली से मेलबर्न (AI308)

    • मेलबर्न से दिल्ली (AI309)

    • दुबई से हैदराबाद (AI2204)

अहमदाबाद क्रैश के बाद क्यों रद्द हो रही हैं उड़ानें?

12 जून को एअर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी।

इस हादसे में 275 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने एअर इंडिया के 33 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सख्त जांच का आदेश दिया।

प्रमुख कारण:

  1. विमानों की सुरक्षा जांच – DGCA ने एअर इंडिया को सभी बोइंग 787 विमानों की गहन जांच करने के निर्देश दिए।

  2. क्रू की ड्यूटी टाइम लिमिट – कुछ फ्लाइट्स क्रू के काम के घंटे पूरे होने के कारण रद्द हुईं।

  3. तकनीकी खामियां – कई विमानों में मेंटेनेंस इश्यू सामने आए, जिससे उड़ानें वापस लौटनी पड़ीं।

इंटरनेशनल फ्लाइट्स में 15% कटौती

एअर इंडिया ने 20 अंतर्राष्ट्रीय रूट्स पर 38 साप्ताहिक उड़ानें कम कर दी हैं।

यह कटौती 15 जुलाई तक लागू रहेगी। कुछ रूट्स जैसे दिल्ली-मेलबर्न, दुबई-चेन्नई पर फ्लाइट्स सस्पेंड की गई हैं।

अन्य एयरलाइंस की फ्लाइट्स भी प्रभावित

  • इंडिगो की दिल्ली-लेह फ्लाइट (6E 2006) तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटी।

  • स्पाइसजेट की हैदराबाद-तिरुपति फ्लाइट (SG 2696) विमान के दरवाजे में खराबी के कारण कैंसिल हुई।

DGCA की सख्त निगरानी

DGCA ने एअर इंडिया को फ्लाइट सेफ्टी, समय पर उड़ान संचालन और मेंटेनेंस प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, जांच में बोइंग 787 विमान सुरक्षित पाए गए हैं।

बता दें कि अहमदाबाद हादसे के बाद भारतीय विमानन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को लेकर सख्ती बढ़ी है।

एअर इंडिया समेत अन्य एयरलाइंस को फ्लाइट ऑपरेशन्स में सुधार करने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

ये खबर भी पढ़ें-

अहमदाबाद क्रैश के बाद एयर इंडिया का बड़ा ऐलान: 15% इंटरनेशनल उड़ानें कैंसिल!

भोपाल एयरपोर्ट: फ्लाइट्स के समय में बड़ा बदलाव, यात्रियों को हो सकती है दिक्कत

बम की धमकी के बाद इंडिगो की फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, एयर इंडिया की फ्लाइट भी कैंसिल

गले में छुरा घोंपने जैसा दर्द! क्या है कोरोना का नया वैरिएंट NB.1.8.1, कितना खतरनाक है ये

- Advertisement -spot_img