Homeन्यूजAir India की फ्लाइट में सनसनी: कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश,...

Air India की फ्लाइट में सनसनी: कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश, CISF ने 9 लोगों को हिरासत में लिया

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Air India Express cockpit: हवाई सफर के दौरान सुरक्षा को लेकर बनाए गए नियमों की अनदेखी करना कितना भारी पड़ सकता है, इसका एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में कुछ यात्रियों ने गलती से विमान के कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

घटना के बाद केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने विमान से 9 यात्रियों को हिरासत में ले लिया है।

बाथरूम समझकर कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश

यह घटना सोमवार सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर IX-1086 के साथ घटी।

यह विमान सुबह 8:14 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरकर करीब 10:20 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।

उड़ान के दौरान, एक यात्री शौचालय (बाथरूम) की तलाश में विमान के आगे के हिस्से में पहुंच गया।

बताया जा रहा है कि शौचालय के दरवाजे के ठीक बगल में ही कॉकपिट का दरवाजा है।

यात्री ने शौचालय का दरवाजा समझकर कॉकपिट के दरवाजे का हैंडल दबाने या उसका कोड डालने की कोशिश की।

हैरानी की बात ये है कि उसने दरवाजे का सही कोड भी डाल दिया।

हालांकि, कॉकपिट के अंदर बैठे कैप्टन ने सतर्कता दिखाते हुए हाईजैक जैसी किसी संभावित घटना के डर से दरवाजा नहीं खोला।

साथियों ने दिया साथ, केबिन क्रू को हुई परेशानी

जैसे ही विमान के केबिन क्रू (सहायक दल) ने उस यात्री को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की, वह और उसके साथी यात्री आपे से बाहर हो गए।

उसके साथ आए अन्य 8 यात्रियों ने भी उसका साथ दिया और कॉकपिट में घुसने की जिद करने लगे।

एयरलाइन के कर्मचारियों ने उन्हें समझाया और फटकार लगाकर वापस अपनी सीटों पर बैठा दिया।

इस पूरी घटना की सूचना विमान के कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दे दी, जिसने आगे हवाई अड्डा प्राधिकरण और सुरक्षा एजेंसियों को सूचित कर दिया।

Varanasi Flight Incident, Air India Express cockpit, CISF details passengers, cockpit door code, airplane safety rules, no-fly list, Bengaluru to Varanasi flight, Unruly Passengers India, disturbance on plane, DGCA rules,

विमान उतरते ही CISF ने दबोचा

जैसे ही विमान वाराणसी हवाई अड्डे पर उतरा, CISF की विशेष इकाई ने तुरंत विमान में प्रवेश किया और उस यात्री सहित उसके सभी 8 साथियों को हिरासत में ले लिया।

सभी को बाबतपुर पुलिस चौकी ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। वाराणसी पुलिस ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है।

Varanasi Flight Incident, Air India Express cockpit, CISF details passengers, cockpit door code, airplane safety rules, no-fly list, Bengaluru to Varanasi flight, Unruly Passengers India, disturbance on plane, DGCA rules,

क्या कहा पुलिस ने?

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी 9 यात्री दोस्तों का एक समूह था, जो काशी विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों के दर्शन करने वाराणसी आ रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, ये सभी पहली बार हवाई यात्रा कर रहे थे और उन्हें विमान की बनावट और सुरक्षा नियमों की सही जानकारी नहीं थी।

उनका कहना है कि उन्होंने शौचालय का दरवाजा समझकर ही गलती से कॉकपिट का बटन दबा दिया था।

अभी तक की तलाशी में किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान नहीं बरामद हुआ है।

हालांकि, पुलिस उनके पिछले रिकॉर्ड और पृष्ठभूमि (बैकग्राउंड चेक) की जांच कर रही है।

Varanasi Flight Incident, Air India Express cockpit, CISF details passengers, cockpit door code, airplane safety rules, no-fly list, Bengaluru to Varanasi flight, Unruly Passengers India, disturbance on plane, DGCA rules,

एयरलाइन और DGCA के नियम

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है कि उनके सुरक्षा प्रोटोकॉल मजबूत हैं और उनसे कोई समझौता नहीं हुआ है।

  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (DGCA) के नियमों के अनुसार, कॉकपिट का दरवाजा हमेशा लॉक रहता है और सही कोड डालने के बाद भी वह तभी खुलता है जब अंदर से कैप्टन अनुमति दे।
  • कॉकपिट में घुसने की कोशिश करना एक गंभीर अपराध है, जो “उपद्रवी यात्री” या “कॉकपिट सुरक्षा भंग करने के प्रयास” की श्रेणी में आता है।
  • ऐसा करने वाले यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डाला जा सकता है, जिसकी अवधि 3 महीने से लेकर आजीवन तक हो सकती है।
  • इसके अलावा, विमान सुरक्षा कानून (एंटी-हाइजैकिंग एक्ट 2016) के तहत भी कार्रवाई का प्रावधान है।

Varanasi Flight Incident, Air India Express cockpit, CISF details passengers, cockpit door code, airplane safety rules, no-fly list, Bengaluru to Varanasi flight, Unruly Passengers India, disturbance on plane, DGCA rules,

नो-फ्लाई लिस्ट के आंकड़े

पिछले पांच वर्षों में भारत में 375 से अधिक यात्रियों को उनके गलत व्यवहार के लिए नो-फ्लाई लिस्ट में डाला जा चुका है।

सबसे ज्यादा 110 मामले 2023 में सामने आए थे, जबकि 2024 में यह संख्या घटकर 82 रह गई।

2025 में अभी (जुलाई तक) 48 यात्रियों को इस सूची में शामिल किया जा चुका है।

इस घटना ने हवाई सफर के दौरान यात्रियों की जिम्मेदारी और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन की अहमियत को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

Air India Express, Varanasi Flight, Air India Express cockpit, CISF, cockpit door code, DGCA rules, airplane safety rules, no-fly list, Bengaluru to Varanasi flight, Unruly Passengers India, disturbance on plane, passengers,

- Advertisement -spot_img