Air India Express Pilot Died: 9 अप्रैल, बुधवार शाम को दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक 28 वर्षीय पायलट की मौत हो गई।
यह घटना इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तब हुई जब पायलट श्रीनगर-दिल्ली फ्लाइट की लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट पर अन्य फॉर्मेलिटीज कर रहा था।
कॉकपिट में उल्टियां हुईं
पायलट के साथी कर्मचारियों ने बताया कि लैंडिंग के बाद ही उसने कॉकपिट में उल्टी की थी।
प्लेन से उतरने के बाद ही पायलट को बैचेनी शुरू हो गई थी और कुछ ही देर में वह बेहोश होकर गिर गया।
इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कुछ दिन पहले ही हुई थी शादी
पायलट का नाम अरमान है। हाल ही में उसकी शादी हुई थी।
साथी कर्मचारियों ने बताया कि लैंडिंग के बाद पायलट ने कॉकपिट में उल्टी की थी और फिर एयरलाइन के डिस्पैच ऑफिस में कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई।
एयर इंडिया ने दी जानकारी
एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा, हमें स्वास्थ्य कारणों से अपने एक अच्छे सहयोगी को खो दिया। इसका हमें बहुत दुख है।
हम हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और हम सभी इस भारी नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।
हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी गोपनीयता का सम्मान करें और किसी प्रकार की अनावश्यक अटकलें न लगाएं।”

एयर टर्बुलेंस की वजह से भी हार्ट अटैक
कई बार विमान में एयर टर्बुलेंस की वजह से भी हार्ट अटैक होने की आशंका रहती है।
फिलहाल पायलट के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का पता लग पाएगा कि उसके साथ क्या हुआ था।

क्या होता एयर टर्बुलेंस?
सबसे पहले ये जानते हैं कि टर्बुलेंस क्या होता है?
जब उड़ान के दौरान विमान के पंखों से हवा अनियंत्रित होकर टकराती है तो प्लेन में एयर टर्बुलेंस पैदा होता है।
इस टर्बुलेंस के कारण विमान ऊपर नीचे होने लगता है. इससे यात्रियों को झटके लगने शुरू हो जाते हैं।
जिस वजह से कई बार गंभीर स्वास्थ समस्याएं हो सकती हैं।

क्या है कार्डियक अरेस्ट
कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब दिल अचानक धड़कना बंद कर देता है।
मस्तिष्क और अन्य अंगों में रक्त प्रवाह की कमी के कारण व्यक्ति बेहोश हो सकता है।
अगर तुरंत इलाज न किया जाए तो व्यक्ति विकलांग हो सकता है या उसकी मृत्यु भी हो सकती है।