HomeTrending Newsकैप्टन को दोष देना गलत: विमान हादसे की जांच पर उठे सवाल,...

कैप्टन को दोष देना गलत: विमान हादसे की जांच पर उठे सवाल, रिपोर्ट पर भड़की पायलट यूनियन

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

air india flight 171 crash: 12 जून को एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

इस हादसे में 271 लोगों की मौत हो गई थी।

अब इसकी जांच रिपोर्ट को लेकर पायलट यूनियनों ने गंभीर आपत्तियां उठाई हैं।

उनका कहना है कि जांच एजेंसियों ने अधूरे तथ्यों के आधारित निष्कर्ष जारी किए हैं, जिससे पायलटों की छवि धूमिल हो रही है।

क्या कहती है जांच रिपोर्ट?

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, विमान के टेकऑफ के 32 सेकंड बाद ही दोनों इंजनों का फ्यूल स्विच अचानक बंद हो गया।

इससे कॉकपिट में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। रिपोर्ट में कॉकपिट की आंशिक बातचीत का जिक्र है, जिसमें एक पायलट ने पूछा, फ्यूल स्विच क्यों बंद किया गया?” जबकि दूसरे ने जवाब दिया, “मैंने नहीं किया!”

Ahmedabad Plane Crash, Air India Flight AI 171, AAIB Report, Pilot Error, Engine Failure, Boeing 787 Crash, Air India plane crash,
Ahmedabad Plane Crash Report

हालांकि, रिपोर्ट में कॉकपिट की पूरी रिकॉर्डिंग या तकनीकी विश्लेषण शामिल नहीं है, जिसे पायलट संगठन गलत मान रहे हैं।

पायलट यूनियनों का आरोप: “जांच में पारदर्शिता नहीं”

  1. इंडियन पायलट्स गिल्ड (IPG) ने कहा कि रिपोर्ट में “चुनिंदा तथ्यों” को शामिल किया गया है, जिससे मीडिया में अफवाहें फैल रही हैं।

  2. फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने WSJ की रिपोर्ट को “गैर-जिम्मेदाराना” बताया, जिसमें कैप्टन पर फ्यूल स्विच बंद करने का आरोप लगाया गया।

  3. भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ (ICPA) ने मांग की कि जांच में पायलट प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए।

WSJ रिपोर्ट ने भड़काई आग

वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने ब्लैक बॉक्स डेटा का हवाला देते हुए दावा किया कि कैप्टन सुमित सब्बरवाल ने “जानबूझकर” फ्यूल स्विच बंद किए।

इस पर FIP के अध्यक्ष कैप्टन रंधावा ने कहा, बिना पूरी जांच के पायलटों को दोषी ठहराना अन्याय है।”

air india flight 171 crash
air india flight 171 crash

हादसे की क्रमबद्ध जानकारी

  • विमान: बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (अहमदाबाद से लंदन जा रहा था)।

  • समय: टेकऑफ के 32 सेकंड बाद इंजन फेल।

  • कैप्टन: सुमित सब्बरवाल (15,638 घंटे का अनुभव)।

  • को-पायलट: क्लाइव कुंदर (3,403 घंटे का अनुभव)।

क्या आगे होगा?

पायलट संगठनों ने मीडिया और जांच एजेंसियों से तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग” की अपील की है।

उनका कहना है कि अधूरी जांच से न केवल पायलटों की प्रतिष्ठा खराब होती है, बल्कि परिवारों को भी झटका लगता है।

अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय और AAIB की तरफ से नई जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

- Advertisement -spot_img