HomeTrending Newsराजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार, अंतिम संस्कार...

राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ajit Pawar Funeral: 29 जनवरी, गुरुवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बारामती के विद्या प्रतिष्ठान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ।

उनके अंतिम दर्शन के लिए बारामती की सड़कों पर हजारों समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

इस दौरान हज़ारों समर्थकों ने उनके आखिरी दर्शन किए और अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

पवार के निधन पर महाराष्ट्र में 3 दिन का राजकीय शोक रखा गया है।

अमित शाह समेत कई बड़े नेता पहुंचे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन, पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने विद्या प्रतिष्ठान स्थित अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे भी मौजूद रहे।

परिवार के सदस्यों ने किया अंतिम संस्कार

अजित पवार के पार्थिव शरीर को गुरुवार सुबह उनके काटेवाड़ी स्थित आवास लाया गया, जहां परिवार के सदस्यों ने अंतिम दर्शन किए।

अंतिम संस्कार की रस्मों के दौरान उनके बेटे ने गंगाजल डाला।

उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार, दोनों बेटे पार्थ और जय, चाचा शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले मौजूद रहे।

हज़ारों लोगों ने लिया अंतिम यात्रा में हिस्सा

अजित पवार की अंतिम यात्रा में हज़ारों समर्थक और स्थानीय निवासी शामिल हुए, जिससे बारामती की सड़कों पर भारी जाम लग गया।

लोगों ने अपने नेता को आखिरी विदाई दी।

महाराष्ट्र सरकार ने उनके निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

प्लेन क्रैश में हुआ था निधन

बुधवार, 28 जनवरी की सुबह 8:45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान अजित पवार का चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

इस हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू सदस्य समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई।

पवार उस दिन पुणे में होने वाले जिला परिषद चुनावों के लिए चार रैलियों को संबोधित करने वाले थे।

Ajit Pawar death, Ajit Pawar passed away, Ajit Pawar News, Ajit Pawar Plane Crash, Maharashtra Deputy CM, Baramati News, PM Modi, Ajit Pawar, Maharashtra Politics, DGCA Investigation

महाराष्ट्र राजनीति के स्तंभ थे अजित पवार

66 वर्षीय अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के प्रमुख चेहरों में से एक थे और राष्ट्रीय किसान कांग्रेस (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता थे।

वे शरद पवार के भतीजे थे और कई बार महाराष्ट्र के वित्त मंत्री रह चुके थे।

उनके निधन से राज्य की राजनीति में एक बड़ा खालीपन आ गया है।

ये खबरें भी पढ़ें-

अजित पवार के बाद अब कौन बनेगा NCP का ‘पावर सेंटर’, महाराष्ट्र की राजनीति पर क्या पड़ेगा असर?

अजित पवार, संजय गांधी से माधवराव सिंधिया तक, इन 9 नेताओं ने भी हवाई दुर्घटनाओं में गंवाई जान

PM मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्रियंका गांधी तक, अजित पवार के निधन पर किसने क्या कहा?

- Advertisement -spot_img