Homeन्यूज"मैं पुलिस का सम्मान करता हूं": IPS अधिकारी को डांटने पर बढ़ा...

“मैं पुलिस का सम्मान करता हूं”: IPS अधिकारी को डांटने पर बढ़ा विवाद, तो अजीत पवार ने दिया ये बयान

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ajit Pawar IPS Officer Controversy: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एक महिला आईपीएस अधिकारी के बीच हुई टेलीफोनिक बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में जैसे तूफान ही आ गया था।

मामला बढ़ता देख शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक आधिकारिक बयान जारी कर अपना पक्ष रखा।

उन्होंने दावा किया कि उनका इरादा कानूनी मामले में हस्तक्षेप करना नहीं, बल्कि स्थिति को शांत करना था।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

यह घटना 31 अगस्त को सोलापुर जिले के कुर्दु गांव में घटी।

महिला आईपीएस अधिकारी अंजलि कृष्णा (कुछ रिपोर्टों में अंजना कृष्णा) अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंची थीं।

कार्रवाई के दौरान, उन्हें उपमुख्यमंत्री अजित पवार का फोन आया।

Ajit Pawar, Ajit Pawar apology, Ajit Pawar controversy, Ajit Pawar statement, Who is Ajit Pawar, Who is Anjali Krishna, Ajit Pawar viral video, IPS officer Anjali Krishna, Solapur, illegal mining case, Maharashtra politics, NCP leader Ajit Pawar controversy, Deputy CM IPS clash, Maharashtra

वायरल हुए वीडियो में सिविल ड्रेस में मौजूद आईपीएस अधिकारी को फोन पर बात करते हुए देखा जा सकता है।

ऑडियो में साफ सुनाई देता है कि अजित पवार उन्हें तत्काल कार्रवाई रोकने का आदेश दे रहे हैं। वे कहते हैं,

“सुनो… मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार बोल रहा हूं। मैं आपको आदेश देता हूं कि ये रुकवाओ, तहसीलदार के पास जाओ, उनको बोले कि अजित पवार ने यह सब रुकवाने के लिए कहा…”

बातचीत तब और तनावपूर्ण हो गई जब अधिकारी ने उनकी पहचान की पुष्टि करने के लिए सीधे अपने नंबर पर कॉल करने को कहा। इस पर पवार ने गुस्से में जवाब दिया,

“एक मिनट… मैं तेरे पर एक्शन लूंगा। आप मुझे डायरेक्टर कॉल करने के लिए कहती हो।” उन्होंने यह भी कहा, “तुझे मुझे देखना है ना… इतना आपको डैरिंग हुआ है क्या।”

अजित पवार का बचाव: पूरा बयान और दावे

वीडियो के वायरल होने और विपक्ष द्वारा हमला किए जाने के बाद, अजित पवार ने शुक्रवार को स्पष्टीकरण जारी किया। उन्होंने अपने बयान में कहा:

“सोलापुर में पुलिस अधिकारियों के साथ मेरी बातचीत से संबंधित कुछ वीडियो प्रसारित हो रहे हैं… मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरा उद्देश्य कानून प्रवर्तन में हस्तक्षेप करना नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि ज़मीनी स्तर पर स्थिति शांत रहे और आगे न बिगड़े।”

उन्होंने पुलिस बल के प्रति अपना सम्मान दोहराते हुए कहा,

 “मैं अपने पुलिस बल और उसके अधिकारियों, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं, जो विशिष्टता और साहस के साथ सेवा करती हैं, का बहुत सम्मान करता हूं और कानून के शासन को सर्वोपरि मानता हूँ।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि वह अवैध गतिविधियों से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

Ajit Pawar, Ajit Pawar apology, Ajit Pawar controversy, Ajit Pawar statement, Who is Ajit Pawar, Who is Anjali Krishna, Ajit Pawar viral video, IPS officer Anjali Krishna, Solapur, illegal mining case, Maharashtra politics, NCP leader Ajit Pawar controversy, Deputy CM IPS clash, Maharashtra

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं और NCP का पक्ष

इस घटना ने महाराष्ट्र की राजनीति को गर्मा दिया है।

विपक्षी दलों ने अजित पवार पर एक निर्वाचित प्रतिनिधि होने के बावजूद एक अधिकारी को डांटने और कानूनी प्रक्रिया में अड़चन डालने का आरोप लगाया है।

वहीं, पवार की अपनी पार्टी NCP ने इस घटना का बचाव किया है।

NCP के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने दावा किया कि यह वीडियो “जानबूझकर लीक किया गया” है और घटना दो दिन पुरानी है।

उन्होंने कहा कि पवार का इरादा कार्रवाई रोकने का नहीं था, बल्कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए अधिकारी से बात कर रहे थे।

तटकरे ने यह भी कहा कि अजित पवार अपनी सीधी बात कहने के लिए जाने जाते हैं और किसी भी अवैध गतिविधि का समर्थन नहीं करते।

Ajit Pawar, Ajit Pawar apology, Ajit Pawar controversy, Ajit Pawar statement, Who is Ajit Pawar, Who is Anjali Krishna, Ajit Pawar viral video, IPS officer Anjali Krishna, Solapur, illegal mining case, Maharashtra politics, NCP leader Ajit Pawar controversy, Deputy CM IPS clash, Maharashtra Ajit Pawar, Ajit Pawar apology, Ajit Pawar controversy, Ajit Pawar statement, Who is Ajit Pawar, Who is Anjali Krishna, Ajit Pawar viral video, IPS officer Anjali Krishna, Solapur, illegal mining case, Maharashtra politics, NCP leader Ajit Pawar controversy, Deputy CM IPS clash, Maharashtra

कानून बनाम राजनीति की स्थिति

यह मामला एक बार फिर उस पुराने संघर्ष को उजागर करता है जहां प्रशासनिक अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव की आशंका जताई जाती रही है।

एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा मैदानी स्तर पर कार्रवाई कर रहे अधिकारी को सीधे फोन करके रोकने के आदेश देना गंभीर सवाल खड़े करता है।

हालांकि, पवार के स्पष्टीकरण और पुलिस के प्रति सम्मान जताने के बावजूद, यह विवाद इस बात का प्रतीक बन गया है कि कैसे सार्वजनिक जीवन में शक्ति का संतुलन बनाए रखना एक चुनौती है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए क्या दिशा-निर्देश तय किए जाते हैं।

- Advertisement -spot_img