HomeTrending Newsकौन है सुनेत्रा पवार जो अजित पवार के निधन के बाद बन...

कौन है सुनेत्रा पवार जो अजित पवार के निधन के बाद बन सकती हैं महाराष्ट्र की नई डिप्टी CM

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sunetra Pawar Deputy CM: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार के आकस्मिक निधन ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

बारामती एयरपोर्ट पर हुए दर्दनाक प्लेन क्रैश में उनके निधन के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि उनकी राजनीतिक विरासत को कौन आगे बढ़ाएगा?

क्या उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार राज्य की अगली डिप्टी सीएम बनेंगी, या पार्टी एक बार फिर अपने संस्थापक शरद पवार की छत्रछाया में लौट जाएगी?

Ajit Pawar, Ajit Pawar Wife, who is Sunetra Pawar, Ajit Pawar death, Sunetra Pawar Deputy CM, Maharashtra politics, NCP merger, Sharad Pawar, Baramati by-election, Praful Patel, NCP president, Maharashtra, Ajit Pawar plane crash

सुनेत्रा पवार की दावेदारी 

रिपोर्ट्स के अनुसार, अजित पवार की खाली हुई बारामती विधानसभा सीट से सुनेत्रा पवार के चुनाव लड़ने की संभावना है।

सुनेत्रा पवार वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं और लंबे समय से बारामती में सामाजिक कार्यों के जरिए जनता से जुड़ी रही हैं।

उनके नाम की चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और सुनील तटकरे ने हाल ही में उनसे मुलाकात की है।

माना जा रहा है कि पार्टी की कमान और सरकार में उनकी हिस्सेदारी को लेकर अहम सहमति बन सकती है।

डिप्टी सीएम पद और सरकार का समीकरण

अजित पवार महायुति सरकार का एक मजबूत स्तंभ थे।

उनके पास न केवल विधायकों का समर्थन था, बल्कि वे प्रशासन चलाने में भी माहिर माने जाते थे।

सूत्रों का कहना है कि एनसीपी नेता जल्द ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाने का प्रस्ताव रख सकते हैं।

अगर ऐसा होता है, तो महाराष्ट्र को एक महिला डिप्टी सीएम मिल सकती है, जो आगामी निकाय चुनावों में पार्टी के लिए सहानुभूति और शक्ति दोनों का काम करेंगी।

Ajit Pawar, Ajit Pawar Wife, who is Sunetra Pawar, Ajit Pawar death, Sunetra Pawar Deputy CM, Maharashtra politics, NCP merger, Sharad Pawar, Baramati by-election, Praful Patel, NCP president, Maharashtra, Ajit Pawar plane crash

क्या शरद पवार गुट के साथ होगा विलय?

इस दुखद घटना के बीच एक और बड़ी चर्चा ‘विलय’ की है।

राजनीति के गलियारों में यह सुगबुगाहट तेज है कि अजित पवार का गुट फिर से शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) में शामिल हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार स्वयं निकाय चुनावों के समय से ही शरद पवार गुट के साथ बातचीत कर रहे थे।

अब उनके निधन के बाद, पार्टी में बिखराव रोकने के लिए ‘घर वापसी’ का रास्ता सबसे सुरक्षित माना जा रहा है।

अगर प्रफुल्ल पटेल पार्टी अध्यक्ष बनते हैं, तो वे विलय की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।

अजित पवार का परिवार और राजनीतिक सफर

अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के एक बड़े चेहरे थे।

वे 16 साल के अपने राजनीतिक कार्यकाल में छह बार राज्य के उपमुख्यमंत्री रहे।

उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार सामाजिक कार्यों से जुड़ी हैं और वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं।

उनके बेटे पार्थ पवार ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन फिलहाल राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं।

 

अजित पवार के चाचा और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार हैं, जो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले बारामती से लोकसभा सांसद हैं।

कैसे हुआ था प्लेन क्रैश?

अजित पवार का निधन बुधवार को बारामती एयरपोर्ट पर हुए एक दुखद विमान हादसे में हुआ था।

वे निकाय चुनाव प्रचार के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे।

लैंडिंग की कोशिश के दौरान विमान रनवे से पहले ही गिर गया और आग लग गई।

इस हादसे में अजित पवार के साथ उनके दो सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक केबिन क्रू सदस्य की भी मौत हो गई।

राज्य सरकार ने 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

अजित पवार का जाना केवल एक परिवार या पार्टी की क्षति नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र की विकासपरक राजनीति का एक बड़ा नुकसान है।

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सुनेत्रा पवार अपने पति की विरासत को उसी मजबूती से संभाल पाएंगी या महाराष्ट्र की राजनीति में कोई नया गठबंधन जन्म लेगा।

- Advertisement -spot_img