Ajmer Girls College Sex Scandal: अजमेर। 32 साल पहले अजमेर में हुए देश के सबसे बड़े सेक्स और ब्लैकमेलिंग कांड के 6 दोषियों को 20 अगस्त, मंगलवार को स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।
100 छात्राओं के साथ गैंगरेप और ब्लैकमेल कांड के इन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा के साथ ही 5-5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
नफीस चिश्ती, सलीम चिश्ती, नसीम उर्फ टारजन, सोहिल गनी, सैयद जमीर हुसैन और इकबाल भाटी को कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा मिली है।
1992 में हुए इस सेक्स कांड में 100 से ज्यादा स्कूल और कॉलेज की छात्राएं पीड़िता थीं।
इस कांड के 18 आरोपियों में से 9 को दोषी मानते हुए पहले ही सजा दी जा चुकी थी।
अजमेर सेक्स कांड का एक आरोपी लड़के से कुकर्म के मामले में जेल में सजा काट रहा है।
वहीं, एक अन्य दोषी ने मामले की सुनवाई के दौरान ही आत्महत्या कर ली थी।
एक अन्य आरोपी घटना के खुलासे के बाद से अब तक फरार है और उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है।
Ajmer Girls College Sex Scandal: 100 से ज्यादा लड़कियों को बनाया गया था शिकार –
अजमेर में 1992 में हुए इस सेक्स और ब्लैकमेलिंग कांड ने पूरे देश में बवाल मचा दिया था।
100 से ज्यादा कॉलेज व स्कूल की लड़कियों का बहला-फुसलाकर ब्लैकमेल किया गया था।
दरअसल, उनसे दोस्ती कर नग्न तस्वीरें ली जाती थीं और उसके बाद ब्लैकमेल कर उनका रेप किया जाता था।
इस सेक्स कांड में अजमेर यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष फारूक चिश्ती, नफीस चिश्ती और अनवर चिश्ती सहित अन्य आरोपी भी शामिल थे।
Ajmer Girls College Sex Scandal: ऐसे शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला –
अजमेर में आरोपी रईसजादों ने एक बिजनेसमैन के बेटे के साथ कुकर्म किया और उसकी तस्वीरें खींच ली।
इस तस्वीर के सहारे ही बिजनेसमैन के बेटे को ब्लैकमेल कर उसकी गर्लफ्रेंड के साथ एक पोल्ट्री फॉर्म पर बुलाया।
पोल्ट्री फॉर्म पर उस लड़की के साथ ना सिर्फ रेप किया गया बल्कि उसकी भी न्यूड फोटोज उतार ली गईं।
इसके बाद इन तस्वीरों के दम पर ही उस लड़की पर उसकी सहेलियों को लेकर आने का दबाव बनाया गया।
इसके बाद जो सिलसिला शुरू हुआ वो फिर ना जाने कितनी लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग तक चलता रहा।
Ajmer Girls College Sex Scandal: ऐसे खुला था मामला –
आरोपियों ने इन लड़कियों में से कई की न्यूड फोटोज की रील डेवलप करने के लिए फोटो लैब में दी थी।
लड़कियों की न्यूड तस्वीरें देख फोटो लैब के कर्मचारियों की नीयत बिगड़ गई और ये तस्वीरें बाजार में सर्कुलेट होने लगीं।
बताया जा रहा है कि लड़कियों की न्यूड फोटो का मास्टर प्रिंट कुछ लोगों के पास ही थे, लेकिन इनके फोटो कॉपी शहर भर में बिकने लगे।
लड़कियों की न्यूड फोटोज जिसके हाथ भी लगी, उसने उन लड़कियों को ब्लैकमेल करना शुरू दिया और इस कारण ही कॉलेज की 6 लड़कियों ने सुसाइड कर लिया।
यह भी पढ़ें – BJP आज कर सकती है राज्यसभा प्रत्याशी की घोषणा, चर्चा में जॉर्ज कुरियन का नाम