Homeन्यूजअक्षय तृतीया पर शादियों की धूम: इंदौर में 200-भोपाल में 151 जोड़ों...

अक्षय तृतीया पर शादियों की धूम: इंदौर में 200-भोपाल में 151 जोड़ों का विवाह, CM मोहन ने दिया आशीर्वाद

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Weddings On Akshaya Tritiya: 30 अप्रैल, बुधवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश की अलग-अलग जगहों पर करीब 60,000 से अधिक शादियां हो रही हैं।

इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने उज्जैन और अन्य जगहों पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोहों में शामिल होकर नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।

साथ ही नए जोड़ों को 55 हजार से अधिक की सहायता राशि और गृहस्थी का सामान भी दिया।

अक्षय तृतीया पर विशेष मुहूर्त जरूरी नहीं

दरअसल, अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन शादी या किसी भी शुभ कार्य के लिए किसी विशेष मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती।

इसलिए हर साल इस दिन पर देश भर में हजारों शादियां होती हैं।

प्रदेश भर में सामूहिक विवाह समारोह

मध्यप्रदेश सरकार और विभिन्न समाजों द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में हजारों जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधन बाँधा।

कुछ प्रमुख आयोजन इस प्रकार हैं:

  • धार (उमरबन): 2100 जोड़ों का विवाह, सीएम यादव ने आशीर्वाद दिया।
  • कालापीपल: 1247 जोड़ों की शादी, कथावाचक प्रदीप मिश्रा मुख्य अतिथि रहे।
  • छिंदवाड़ा (डेनियलसन कॉलेज): 933 जोड़ों का विवाह, मंत्री राकेश सिंह ने शिरकत की।
  • उज्जैन: 70 जोड़ों का सामूहिक विवाह, सीएम यादव ने उपहार वितरित किए।
  • शाजापुर: 1200 जोड़ों की शादी।
  • रतलाम: राजपूत समाज द्वारा 6 जोड़ों का विवाह, तुलसी विवाह भी आयोजित।
  • इटारसी: चौरिया कुर्मी समाज द्वारा 22 जोड़ों का विवाह, बारात निकाली गई।
  • भोपाल (फंदा): 151 जोड़ों का विवाह।
  • ग्वालियर: 172 शादियाँ, बाल विवाह रोकने के लिए विशेष टीमें तैनात।
  • इंदौर: 200 से अधिक स्थानों पर शादियाँ, 70 होटल-गार्डन बुक।

नवदंपतियों को 55,000 रुपये की सहायता

सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकार द्वारा सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों को 55,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

उन्होंने कहा, “सामूहिक विवाह से फिजूलखर्ची कम होती है और पूरा समाज एक साथ आनंद लेता है।”

अक्षय तृतीया का महत्व और शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया को हिंदू पंचांग में “अबूझ मुहूर्त” माना जाता है, जिसमें बिना किसी शुभ घड़ी के विवाह, गृह प्रवेश, सोना-चांदी खरीदारी और नए कार्यों की शुरुआत की जा सकती है।

इस बार यह तिथि 29 अप्रैल की शाम 5:32 बजे से 30 अप्रैल दोपहर 2:13 बजे तक रही।

मान्यता है कि इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य अक्षय (कभी न खत्म होने वाला) फल देता है।

बाजारों में रौनक, सोने-चांदी की खरीदारी

अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है।

इस बार प्रदेश में 800 किलो सोना और 9,000 किलो चांदी की बिक्री का अनुमान है।

इसके अलावा, शादी-समारोहों के चलते कपड़ा, बर्तन, ऑटोमोबाइल और मैरिज गार्डन सेक्टर में भी भारी कारोबार हुआ।

अनुमान है कि आज पूरे प्रदेश में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होगा।

- Advertisement -spot_img