Alirajpur Mass suicide: 1 जुलाई 2018 को दिल्ली के बुराड़ी में कुछ ऐसा हुआ था जिससे पूरा देश दहल गया। इस घटना में एक ही परिवार के 11 लोगों के शव फंदे से लटके मिले थे। 6 साल बाद उसी तारीख को मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में भी ऐसी ही एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। जिसकी जांच अब SIT करेगी।
एक ही परिवार के 5 लोगों के शव लटके मिले
सोमवार सुबह अलीराजपुर के वालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राउड़ी में पति, पत्नी और तीन बच्चों के शव घर में फांसी से लटके हुए मिले। खबर के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
#WATCH | Couple and 3 children found hanging at their house in Madhya Pradesh’s Alirajpur (01/07)
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/4geCyEou3I
— ANI (@ANI) July 1, 2024
मरने वालों में राकेश पिता जागर सिंह (27), पत्नी ललिता (25), उनकी बेटी लक्ष्मी (9), बेटा प्रकाश (7) और अक्षय (5) थे। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब राकेश के काका सुबह उनके घर पहुंचे। घर का नजारा देख उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
SIT करेगी जांच
पहली नजर में तो ये मामला आत्महत्या का लगता है लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है। जो एसडीओपी के नेतृत्व में गहराई से इस मामले की छानबीन करेगी।
हत्या या आत्महत्या
पुलिस ने पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और ये जांच कर रही है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या। सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।
#WATCH | Rajesh Vyas, Superintendent of Police, Alirajpur says, ” By looking at the seriousness of the incident, under the leadership of SDPO Alirajpur, an investigation team has been formed…FSL team has been called. The case will be investigated properly and will find the… pic.twitter.com/1sMyni5zfa
— ANI (@ANI) July 1, 2024
नहीं मिला सुसाइड नोट
एसपी राजेश व्यास ने कहा ”ग्राम राउड़ी में 5 लोगों की आत्महत्या की खबर मिली थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच चल रही है।”
सभी मृतकों का पोस्टमार्टम डॉक्टर्स की पैनल द्वारा कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।