Homeन्यूजखंडवा में आमिर खान ने अपनाया सनातन धर्म, अब 'अंगद' बनकर करेगा...

खंडवा में आमिर खान ने अपनाया सनातन धर्म, अब ‘अंगद’ बनकर करेगा मंदिर की सेवा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Aamir to Angad Conversion: खंडवा, मध्य प्रदेश का महादेवगढ़ मंदिर एक बार फिर ‘घर वापसी’ की चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

यहां एक मुस्लिम युवक आमिर खान ने स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाया है और अपना नाम बदलकर अंगद रख लिया है।

अब वह इसी मंदिर की चौकीदारी की जिम्मेदारी निभाएंगे।

क्या है पूरा मामला?

खंडवा शहर के कोटवाड़ा इलाके के रहने वाले आमिर खान पेशे से एक चौकीदार हैं।

उन्होंने महादेवगढ़ मंदिर पहुंचकर मंदिर के पुजारी के सामने सनातन धर्म में वापस लौटने की इच्छा जताई और प्रार्थना की।

मंदिर समिति के संचालक अशोक पालीवाल ने आमिर के इस फैसले का सम्मान करते हुए धर्म परिवर्तन की सारी औपचारिक प्रक्रियाओं को पूरा करने में उनकी मदद की।

Aamir Khan, religious conversion, Mahadevgarh Temple, Khandwa, Sanatan Dharma, Angad, Madhya Pradesh, Muslim youth, converts to Hinduism, Conversion news, Temple watchman, Ashok Paliwal, Rukhsar to Vanshika, MP News

इस तरह हुआ धर्मांतरण

धर्म परिवर्तन की पूरी प्रक्रिया वैदिक रीति-रिवाजों के तहत संपन्न कराई गई।

पंडित हर्ष शर्मा ने आमिर का गंगाजल से शुद्धिकरण स्नान और मुंडन संस्कार कराया।

इसके बाद, वेदों के मंत्रों का उच्चारण करते हुए हवन, पूजन और अग्नि प्रज्वलन जैसे धार्मिक अनुष्ठान किए गए।

इन सभी रस्मों के पूरा होने के बाद आमिर के लिए नामकरण संस्कार आयोजित किया गया, जहां उनका नया नाम ‘अंगद’ रखा गया।

अब अंगद के रूप में वह महादेवगढ़ मंदिर की सेवा में ही अपना जीवन योगदान देंगे।

क्यों बदला धर्म

आमिर खान ने बताया कि वह लंबे समय से भगवान शिव की भक्ति से प्रभावित था।

उसे महसूस हुआ कि शिव की सरलता, क्षमाशीलता और करुणा उसके जीवन का मार्ग बदल सकती है।

इसी भावना से प्रेरित होकर उसने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया।

Aamir Khan, religious conversion, Mahadevgarh Temple, Khandwa, Sanatan Dharma, Angad, Madhya Pradesh, Muslim youth, converts to Hinduism, Conversion news, Temple watchman, Ashok Paliwal, Rukhsar to Vanshika, MP News

अन्य मामलों ने बढ़ाई चर्चा

यह महादेवगढ़ मंदिर का पहला मामला नहीं है जहां किसी ने सनातन धर्म अपनाया हो।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में लगभग 15 अन्य मुस्लिमों ने भी इसी मंदिर में आकर सनातन धर्म में वापसी की है।

इससे पहले, इसी मंदिर में एक मुस्लिम युवती रुखसार ने अपने हिंदू प्रेमी विशाल रजपूत से विवाह के बाद अपना नाम बदलकर ‘वंशिका’ रख लिया था।

इन लगातार घटनाओं ने इस मंदिर को एक खास पहचान दी है और यह राष्ट्रीय समाचारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

- Advertisement -spot_img