Aamir to Angad Conversion: खंडवा, मध्य प्रदेश का महादेवगढ़ मंदिर एक बार फिर ‘घर वापसी’ की चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
यहां एक मुस्लिम युवक आमिर खान ने स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाया है और अपना नाम बदलकर अंगद रख लिया है।
अब वह इसी मंदिर की चौकीदारी की जिम्मेदारी निभाएंगे।
क्या है पूरा मामला?
खंडवा शहर के कोटवाड़ा इलाके के रहने वाले आमिर खान पेशे से एक चौकीदार हैं।
उन्होंने महादेवगढ़ मंदिर पहुंचकर मंदिर के पुजारी के सामने सनातन धर्म में वापस लौटने की इच्छा जताई और प्रार्थना की।
मंदिर समिति के संचालक अशोक पालीवाल ने आमिर के इस फैसले का सम्मान करते हुए धर्म परिवर्तन की सारी औपचारिक प्रक्रियाओं को पूरा करने में उनकी मदद की।

इस तरह हुआ धर्मांतरण
धर्म परिवर्तन की पूरी प्रक्रिया वैदिक रीति-रिवाजों के तहत संपन्न कराई गई।
पंडित हर्ष शर्मा ने आमिर का गंगाजल से शुद्धिकरण स्नान और मुंडन संस्कार कराया।
इसके बाद, वेदों के मंत्रों का उच्चारण करते हुए हवन, पूजन और अग्नि प्रज्वलन जैसे धार्मिक अनुष्ठान किए गए।
इन सभी रस्मों के पूरा होने के बाद आमिर के लिए नामकरण संस्कार आयोजित किया गया, जहां उनका नया नाम ‘अंगद’ रखा गया।
अब अंगद के रूप में वह महादेवगढ़ मंदिर की सेवा में ही अपना जीवन योगदान देंगे।
#खंडवा– मुस्लिम युवक ने अपनाया सनातन
आमिर से अंगद बना युवक
वैदिक विधि से हुई सनातन में वापसीबोला – ‘अब बनूंगा महादेव का चौकीदार!’#Khandwa #GharWapsi #MadhyaPradeshWithNews18 #BreakingNews pic.twitter.com/U1c2htmErG
— News18 MadhyaPradesh (@News18MP) November 11, 2025
क्यों बदला धर्म
आमिर खान ने बताया कि वह लंबे समय से भगवान शिव की भक्ति से प्रभावित था।
उसे महसूस हुआ कि शिव की सरलता, क्षमाशीलता और करुणा उसके जीवन का मार्ग बदल सकती है।
इसी भावना से प्रेरित होकर उसने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया।

अन्य मामलों ने बढ़ाई चर्चा
यह महादेवगढ़ मंदिर का पहला मामला नहीं है जहां किसी ने सनातन धर्म अपनाया हो।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में लगभग 15 अन्य मुस्लिमों ने भी इसी मंदिर में आकर सनातन धर्म में वापसी की है।
इससे पहले, इसी मंदिर में एक मुस्लिम युवती रुखसार ने अपने हिंदू प्रेमी विशाल रजपूत से विवाह के बाद अपना नाम बदलकर ‘वंशिका’ रख लिया था।
इन लगातार घटनाओं ने इस मंदिर को एक खास पहचान दी है और यह राष्ट्रीय समाचारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।


