Homeन्यूजNew DGP of MP: मध्य प्रदेश के नए DGP के लिए फाइनल...

New DGP of MP: मध्य प्रदेश के नए DGP के लिए फाइनल हुए ये 3 नाम, जानिए कौन हैं ये

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

New DGP of MP: 30 नवंबर को मध्य प्रदेश के मौजूदा DGP सुधीर कुमार सक्सेना रिटायर हो रहे हैं।

उनके रिटायर होने से पहले ही सरकार नए डीजीपी के नाम का एलान कर सकती हैं।

खबरों के मुताबिक मध्य प्रदेश में नए डीजीपी के पद के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने 3 अधिकारियों के नाम राज्य सरकार को भेज दिए हैं।

अब सीएम डॉ. मोहन यादव इनमें से किसी एक नाम पर मुहर लगाएंगे। जिसके बाद नए डीजीपी अपने पद की शपथ लेंगे।

DGP की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन

सुप्रीम कोर्ट ने 2006 में पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह की याचिका पर राज्य में डीजीपी और अन्य अधिकारियों के चयन को लेकर एक गाइडलाइन दी थी।

इसके मुताबिक राज्य सरकार तीन सबसे सीनियर अधिकारियों में से ही किसी को डीजीपी बनाया जाएगा।

इन तीन अधिकारियों का पैनल लोक संघ सेवा आयोग (यूपीएससी) के नेतृत्व वाली एक कमेटी तैयार करेगी।

New DGP of MP, IPS Arvind Kumar, IPS Kailash Makwana, IPS Ajay Sharma,
New DGP of MP

कमेटी इन अधिकारियों की सेवा अवधि, सर्विस रिकार्ड और अनुभव के आधार पर डीजीपी के पद पर प्रमोशन देने तीन नामों के पैनल की सिफारिश करेगी।

गाइडलाइन के मुताबिक डीजीपी की नियुक्ति न्यूनतम कार्यकाल कम से कम दो साल का होना चाहिए।

मगर 2019 में तत्कालीन चीफ जस्टिस रजंन गोगोई ने 2006 के फैसले में संशोधन करते हुए डीजीपी पद पर नियुक्ति पाने वाले अधिकारी के शेष कार्यकाल की अवधि 2 साल से घटाकर 6 महीने कर दी थी।

जस्टिस गोगोई ने यह भी कहा था कि कोई भी राज्य सरकार कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त नहीं करेगी।

आइए जानते हैं कौन हैं ये अधिकारी और कैसे फाइनल हुए इनके नाम…

New DGP of MP, IPS Arvind Kumar, IPS Kailash Makwana, IPS Ajay Sharma,
New DGP of MP

1. अरविंद कुमार

डीजीपी बनने की रेस में पहला नाम है अरविंद कुमार का जो 1988 बैच के अधिकारी हैं।

आईपीएस की वरिष्ठता सूची में वे तीसरे क्रम पर हैं।

अभी अरविंद कुमार डीजी होमगार्ड के पद पर हैं और मई 2025 में रिटायर होंगे।

New DGP of MP, IPS Arvind Kumar, IPS Kailash Makwana, IPS Ajay Sharma,
Arvind Kumar

2. कैलाश मकवाना

दूसरा नाम है 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना का जो वरिष्ठता क्रम में पांचवें क्रम पर हैं।

वे अभी मप्र पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में चेयरमैन हैं। इसके पहले कैलाश मकवाना लोकायुक्त में स्पेशल डीजी रहे।

यहां से छह माह में उन्हें हटाकर कॉर्पोरेशन भेज दिया गया था।

इनका रिटायरमेंट 31 दिसंबर, 2025 में है।

New DGP of MP, IPS Arvind Kumar, IPS Kailash Makwana, IPS Ajay Sharma,
Kailash Makwana

3. अजय शर्मा

तीसरा नाम गै 1989 बैच के अधिकारी अजय शर्मा का जो वरिष्ठता क्रम में छठे क्रम पर हैं।

वे अभी ईओडब्ल्यू में महानिदेशक हैं और विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में भी डीजी रह चुके हैं।

अजय शर्मा का रिटायरमेंट 31 अगस्,त 2026 में है।

New DGP of MP, IPS Arvind Kumar, IPS Kailash Makwana, IPS Ajay Sharma,
Ajay Sharma

राज्य सरकार ने भेजे थे ये नाम

राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग को ये 9 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम का पैनल भेजा था।

इनमें अरविंद कुमार, कैलाश मकवाना, अजय शर्मा, डीजी जेल जीपी सिंह, स्पेशल डीजी वरुण कपूर, उपेन्द्र जैन, आलोक रंजन, प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और योगेश मुद्गल के नाम शामिल हैं।

छह माह से कम सेवा शेष रहने वाले स्पेशल डीजी सुधीर शाही, शैलेश सिंह और विजय कटारिया का नाम शामिल नहीं किया गया था।

दिल्ली में 21 नवंबर को देर शाम यूपीएससी की बैठक हुई, जिसमें 9 में से 3 नाम फाइनल किए गए।

यूपीएससी मुख्यालय में हुई बैठक में प्रदेश से मुख्य सचिव अनुराग जैन, डीजीपी सुधीर सक्सेना और गृह मंत्रालय के दो जॉइंट सेक्रेटरी शामिल हुए थे।

सीएम फाइनल करेंगे नाम

नए डीजीपी की नियुक्ति के आदेश 24 नवंबर से पहले या फिर 30 नवंबर को जारी हो सकते हैं।

CM Dr. Mohan Yadav
CM Dr. Mohan Yadav

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी के दौरे पर रहेंगे।

ऐसे में सीएम या तो विदेश दौरे पर जाने से पहले नाम फाइनल करेंगे या फिर विदेश दौरे से लौटने के बाद।

- Advertisement -spot_img