ASI Murdered Wife And Sister: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया।
सबसे बड़ी बात यह है कि इस घटना को अंजाम देने वाला खुद पुलिस में एएसआई है।
भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में पुलिस एएसआई ने पत्नी और साली की हत्या कर दी।
मंडला में पदस्थ एएसआई योगेश मरावी ने दोनों बहनों को चाकुओं से गोद-गोदकर मार डाला।
मंडला में बतौर एएसआई पदस्थ है आरोपी –
जानकारी के मुताबिक, मंडला में पदस्थ पुलिस एएसआई योगेश मरावी ने बीवी और साली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
आरोपी एएसआई ने एक-दो नहीं बल्कि कई वार किए जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मंगलवार की सुबह 10 बजे के लगभग आरोपी एएसआई योगेश मरावी का बीवी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
ASI Murdered Wife And Sister: डबल मर्डर के बाद से आरोपी फरार –
इस डबल मर्डर को अंजाम देने के बाद से एएसआई योगेश मरावी फरार है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बहनों को अस्पताल भेजा।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ASI Murdered Wife And Sister: पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज –
पुलिस को आरोपी एएसआई मरावी के घर से बाहर निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज मिले हैं।
आरोपी एएसआई 10 बजकर 10 मिनट पर आया था और 10 बजकर 36 मिनट पर हत्या कर बाहर निकल गया।
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच काफी लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था।
पुलिस ने इसी विवाद में हत्या की आशंका जताई है।
आरोपी एएसआई को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक टीम बनाई है जो लगातार दबिश दे रही है।
यह खबर भी पढ़ें – बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को भड़काकर तुड़वाई शादी, फिर बदमाशों ने मोहल्ले में मनाया जश्न