Srishti Raghuvanshi FIR: इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की रहस्यमय हत्या के बाद से यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
इस पूरे मामले में राजा की मौसेरी बहन सृष्टि रघुवंशी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहीं और उन्होंने एक वीडियो में दावा किया कि “राजा की हत्या नरबलि के लिए की गई है।”
इस बयान ने बवाल खड़ा कर दिया, और असम पुलिस ने सृष्टि के खिलाफ BNS की धारा 196(2), 299, 302 के तहत केस दर्ज कर लिया।
पुलिस का मानना है कि इस तरह के बयान से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और सामाजिक तनाव पैदा हो सकता है।

सृष्टि ने मांगी माफी, पर आरोप बरकरार
जब विवाद बढ़ा तो सृष्टि ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा कि
“यह बयान भावुकता में दिया गया था, मेरा इरादा किसी धर्म या समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं था।”
हालांकि, असम पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है।

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि सृष्टि पहले ही माफी मांग चुकी हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो वे असम जाकर भी मामले को सुलझाएंगे।
कामाख्या मंदिर प्रशासन ने नरबलि के दावों को खारिज किया
सृष्टि के बयान के बाद कामाख्या मंदिर के प्रशासन ने स्पष्ट किया कि “यहां कभी भी मानव बलि की प्रथा नहीं रही।” मंदिर के पुजारी सरू डोलोई हिमाद्रि ने कहा—
“जब भी कामाख्या मंदिर के आसपास कोई हत्या होती है, तो नरबलि का झूठा आरोप लगाया जाता है। यह मंदिर की छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश है।”
उन्होंने असम सरकार से मांग की कि ऐसे आरोप लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

राजा की मां और भाई ने भी जताई थी नरबलि की आशंका
इससे पहले, राजा की मां उमा रघुवंशी और भाई विपिन ने भी संदेह जताया था कि “सोनम ने राजा की नरबलि दी होगी।”
उन्होंने दावा किया कि सोनम ने तंत्र-मंत्र का इस्तेमाल करके राजा को वश में किया था।
राजा की मां ने कहा—
“सोनम राजा को शिलॉंग क्यों ले गई? उसने मेरे बेटे की नरबलि दे दी। हम सब पर भी उसने जादू-टोना किया था।”
सोनम के दो मंगलसूत्र मिलने पर नया विवाद
मामले में एक नया मोड़ तब आया जब राजा के भाई विपिन ने दावा किया कि “सोनम के पास से दो मंगलसूत्र मिले हैं।” उन्होंने कहा—
“एक मंगलसूत्र तो हमने ही दिया था, लेकिन दूसरे का पता नहीं। हो सकता है कि राजा की मौत के बाद सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह से शादी कर ली हो।”
इसके अलावा, विपिन ने सोनम के भाई गोविंद पर भी आरोप लगाए कि वह “सोनम को बचाने की कोशिश कर रहा है।”
बता दें कि राजा और उनकी पत्नी सोनम मेघालय में हनीमून मनाने गए थे, जहां 23 मई को वे लापता हो गए।
बाद में राजा का शव मिला, जबकि सोनम गाजीपुर से गिरफ्तार हुई।
इस मामले में अब तक 8 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
हत्याकांड में किसकी क्या भूमिका
- विशाल चौहानः राजा को मौत के घाट उतारने वाला। सेल्फी पॉइंट पर दाव (छोटी कुल्हाड़ी) से सिर पर दो वार किए।
- आकाश राजपूत – सेल्फी पॉइंट से कुछ दूरी पर बाइक पर बैठकर निगरानी कर रहा था।
- आनंद कुर्मी- विशाल के साथ मौजूद था। आनंद के डॉक्यूमेंट से ही फर्जी सिम कार्ड खरीदे गए थे।
- सोनम रघुवंशी- राजा को सेल्फी खिंचवाने के बहाने सेल्फी पॉइंट पर ले गई। विशाल को वार करने का इशारा किया।
- राज कुशवाहः पुलिस के मुताबिक हत्या का मास्टरमाइंड। हत्या की पूरी प्लानिंग की।
- शिलोम जेम्सः बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर है और ब्रोकर के रूप में फ्लैट दिलाने का काम करता है। सबूत छिपाने में मदद करने का आरोप है।
- बलबीर अहिरवारः जिस फ्लैट में सोनम रुकी थी, वहीं वह चौकीदार और कारपेंटर के रूप में कार्यरत था। इस पर सबूत छिपाने में मदद करने का आरोप है।
- लोकेंद्र तोमरः इंदौर के जिस फ्लैट में सोनम रुकी थी, उसका मालिक है। इसके कहने पर ही सोनम का बैग जलाया गया था।


