Homeन्यूजस्कूल शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़के अतिथि शिक्षक, कहा- माफी मांगे...

स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़के अतिथि शिक्षक, कहा- माफी मांगे मंत्री

और पढ़ें

Rashid Ahmed
Rashid Ahmed
राशिद अहमद खान को पत्रकारिता का 16 वर्ष का अनुभव है। आप दैनिक भास्कर डिजिटल, इंडिया टीवी, न्यूज एक्सप्रेस, बंसल न्यूज, ईटीवी, आकाशवाणी-दूरदर्शन सहित विभिन्न टीवी, रेडियो और डिजिटल मीडिया संस्थानों में सेवाएं दे चुके हैं। मध्य प्रदेश शासन की सोशल मीडिया टीम को लीड कर चुके हैं।

Atithi Shikshak Angry On Minister Statement: भोपाल। मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा दिए गए बयान के बाद भड़क उठे हैं।

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री के कब्जा करने वाले बयान के बाद अतिथि शिक्षक संघ के प्रवक्ता शैलेंद्र सक्सेना ने चौथा खंभा से एक्सक्लूसिव बातचीत की।

इस बातचीत में शैलेंद्र सक्सेना ने न सिर्फ मंत्री जी से माफी की मांग की है बल्कि इस पूरी व्यवस्था को लेकर चौकाने वाले खुलासे किए हैं।

उन्होंने प्रदेश शिक्षा निदेशालय में पदस्थ अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में अतिथि शिक्षकों का जमकर शोषण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- 53 दवाएं हुईं टेस्ट में फेल, इन 8 तरीकों से करें नकली दवाओं की पहचान

Atithi Shikshak Angry On Minister Statement: यौन शोषण का भी लगाया आरोप –

महिला अतिथि शिक्षकों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उन्होंने खुलासा किया कि अतिथि शिक्षक बहनों का शारीरिक शोषण तक हो रहा है।

राजनीतिक दलों को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दलों ने अतिथि शिक्षकों के साथ छल ही किया है।

नेता एक बार विधायक-सांसद बनने पर जिंदगी भर पेंशन लेते हैं, लेकिन सालों से सेवा करने वाले अतिथि शिक्षक मंत्री जी को बोझ लग रहे हैं।

यह भी पढ़ें – अतिथि शिक्षकों को शिक्षा मंत्री ने कहा- ‘आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे’

Atithi Shikshak Angry On Minister Statement: सरकार बदल भी सकते हैं अतिथि शिक्षक –

सरकार को चेतावनी वाले लहजे में अतिथि शिक्षक संघ के प्रवक्ता ने कहा कि अतिथि शिक्षक-अतिथि विद्वान सरकार बदल भी सकते हैं।

उन्होंने मांग की कि डीपीआई में पदस्थ भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त करना चाहिए और अतिथि शिक्षकों की मांगों पर सहमति देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – बॉयज हॉस्टल में पानी की टंकी साफ कर रहे दो छात्रों की करंट लगने से मौत

मंत्री जी ने दिया था विवादित बयान –

बता दें कि बीते बुधवार को मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा था कि नाम क्या है उनका अतिथि…, आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे?

उनके इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें – प्रसव के दौरान महिला के पेट में छोड़ा तौलिया, 3 माह बाद ऐसे हुआ खुलासा

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October