Atithi Shikshak Jail Bharo Andolan: भोपाल। मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों में अपनी मांगों को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।
नियमित करने सहित विभिन्न मांगों को जल्द पूरा कराने और अतिथि शिक्षकों पर बीते दिनों हुए पुलिसिया अत्याचार के बाद अब ये अतिथि शिक्षक एक बडे़ आंदोलन की तैयारी में हैं।
ये हैं प्रमुख मागें –
- अनुभव के आधार पर नीति बनाकर अतिथि शिक्षकों को 12 माह का सेवाकाल और पद स्थायी किया जाए
- 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षकों को एक और मौका दिया जाए
- अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड में प्रत्येक सत्र के अनुभव के 10 अंक अधिकतम 100 अंक सभी वर्गों में शामिल किया जाए
- गुरुजियों की तरह अलग से विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियुक्ति की जाए
- अतिथि शिक्षक भर्ती में वार्षिक अनुबंध सत्र 2024-25 से लागू करेंगे
Atithi Shikshak Jail Bharo Andolan: तैयार की आंदोलन की रणनीति –
राजधानी भोपाल में गुरुवार को आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए अतिथि शिक्षक एकत्रित हुए और एक बैठक भी की।
अतिथि शिक्षकों ने इस बैठक में नवंबर माह के पहले सप्ताह में बड़े आंदोलन सहित कई मसलों पर फैसले लिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, जल्द ही अतिथि शिक्षक जेल भरो आंदोलन करेंगे।
अतिथि शिक्षक बड़ी संख्या में राजधानी पहुंचकर सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखेंगे।
इसके साथ ही वह पदाधिकारियों और अतिथि शिक्षकों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग भी करेंगे।
Atithi Shikshak Jail Bharo Andolan: 2 अक्टूबर को हुए प्रदर्शन में पुलिस ने किया था लाठाचार्ज –
दरअसल, बीते 2 अक्टूबर को अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले राजधानी भोपाल में बड़ा प्रदर्शन किया था।
इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था।
वहीं, अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार, संगठन सदस्य बीएम खान, मुकेश जोशी और संतोष के खिलाफ नामजद व करीब ढाई सौ अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था।
Atithi Shikshak Jail Bharo Andolan: लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं अतिथि शिक्षक –
नियमितिकरण समेत 5 मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
पिछले एक महीने में दो बड़े प्रदर्शन हो चुके हैं।
इनमें से एक प्रदर्शन में लाठीचार्ज भी हो चुका है।
इसके बावजूद अतिथि शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें – जानलेवा गोलगप्पा! पैरों से आटा गूंथने का Video, हार्पिक और यूरिया भी मिलाया