Homeन्यूजदवा गोदाम में लगी भीषण आग, फोटो खींचने और कवरेज करने पर...

दवा गोदाम में लगी भीषण आग, फोटो खींचने और कवरेज करने पर मीडियाकर्मी से मारपीट

और पढ़ें

Attack On Journalist: इंदौर में संचालित एक दवा गोदाम में लगी आग की कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है।

दुकान के अंदर की तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे पत्रकार पर गोदाम मालिक के रिश्तेदार और उनके साथियों ने हमला कर दिया।

इस मामले में पत्रकारों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

फोटो खींचने पर मीडियाकर्मी के साथ झगड़ा

इंदौर ग्वालटोली थाना क्षेत्र के श्याम स्कूटर के पास स्थित एक तीन मंजिला इमारत में संचालित दवा गोदाम में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई।

इस घटना की कवरेज करने पहुंचे फोटो जर्नलिस्ट शंकर मौर्य पर गोदाम मालिक के रिश्तेदारों ने हमला कर दिया।

मीडियाकर्मी से झूमाझटकी, मोबाइल और कैमरा छीनने के बाद उनके साथ जमकर मारपीट की गई।

जानकारी के अनुसार इमारत के तल मंजिल पर होलसेल दवाइयों की दुकान और गोदाम संचालित होता है, जिसका मालिक आशीष भार्गव है।

सुबह करीब 5 बजे गोदाम में आग लगने की सूचना मिली।

मौके पर कवरेज के लिए पहुंचे फोटो जर्नलिस्ट शंकर मौर्य ने बाहर से घटना की तस्वीरें खींची।

इसके बाद उन्होंने दुकान के अंदर की तस्वीरें लेने की कोशिश की।

 

Attack On Journalist
Attack On Journalist

इस दौरान गोदाम मालिक के रिश्तेदार सुदीप भार्गव और उनके साथियों ने मौर्य से झूमाझटकी शुरू कर दी।

हमलावरों ने शंकर मौर्य का मोबाइल और कैमरा छीन लिया और जब उन्होंने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की।

आग को लेकर बीमा क्लेम की साजिश का शक

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी ग्वालटोली थाने पहुंच गए और दोषियों पर केस दर्ज करने की मांग की।

मीडियाकर्मियों का आरोप है कि आरोपी पक्ष किसी जज का रिश्तेदार है, जिसके कारण पुलिस मामले में ढील बरत रही है।

Attack On Journalist
Attack On Journalist

शंकर मौर्य ने बताया कि गोदाम में अवैध केमिकल रखे होने की जानकारी मिली थी, जिसे कैमरे में कैद करने के दौरान उनके साथ मारपीट हुई।

उन्होंने आरोप लगाया कि आग जानबूझकर बीमा क्लेम लेने के लिए लगाई गई हो सकती है।

पत्रकारों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

- Advertisement -spot_img