Homeन्यूजरात के अंधेरे में घर छोड़ कर भागे अतुल सुभाष के ससुरालवाले,...

रात के अंधेरे में घर छोड़ कर भागे अतुल सुभाष के ससुरालवाले, कैमरा देख सास ने जोड़े हाथ

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरू के AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, बीती रात अतुल के ससुरालवाले घर छोड़कर भाग गए हैं।

ये सारा मामला वहां मौजूद मीडियावालों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

इस दौरान अतुल की सास मीडियावालों के सामने हाथ जोड़ती नजर आईं।

रात के अंधेरे में क्यों भागे

दरअसल, अतुल के भाई बिकास कुमार ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ शिकायत की थी।

जिसके बाद बेंगलुरू पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया के नाम FIR दर्ज कर ली थी।

इस मामले की जांच करने के लिए बेंगलुरु पुलिस गुरुवार को जौनपुर पहुंचने वाली थी।

पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलते ही अतुल के ससुरवाले रात के अंधेरे में घर में ताला लगाकर भाग गए।

Atul Subhash suicide case, Atul Subhash's in-laws, Atul Subhash's in-laws ran away, in-laws ran away on bike, Nikita Singhania,
Atul Subhash’s in-laws ran away

बाइक पर भागे सास और साला

इस दौरान मीडियावाले उन्हें फॉलो कर रहे थे। मीडिया के सवालों से बचती हुई अतुल की सास निशा सिंघानिया का वीडियो भी सामने आया है।

जब मीडियावालों ने उनसे पूछा कि वो कहां जा रही हैं तो उन्होने कोई जवाब नहीं दिया।

इस दौरान वह रिपोर्टर के सामने हाथ जोड़ती नजर आई।

इसके बाद अतुल का साला औऱ उसकी सास बाइक में बैठकर भाग गए।

Atul Subhash suicide case, Atul Subhash's in-laws, Atul Subhash's in-laws ran away, in-laws ran away on bike, Nikita Singhania,
Atul Subhash’s in-laws ran away
Atul Subhash suicide case, Atul Subhash's in-laws, Atul Subhash's in-laws ran away, in-laws ran away on bike, Nikita Singhania,
Atul Subhash’s in-laws ran away

बेंगलुरु के 34 साल के इंजीनियर अतुल सुभाष ने रविवार रात अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था।

मरने से पहले अतुल ने डेढ़ घंटे का एक वीडियो और 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उसने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया उसके परिवार ओर प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट जौनपुर UP जज रीता कौशिक को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

5 साल पहले हुई थी शादी

अतुल सुभाष की शादी जौनपुर की निकिता से 5 साल पहले हुई थी. कुछ दिन तो सबकुछ ठीक चला, लेकिन उसके बाद निकिता उसे छोड़कर अपने मायके लौट गई।

उसके बाद उसने अपने पति अतुल सुभाष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा समेत तमाम धाराओं के कई मुकदमे दर्ज कराए।

इस दौरान कोर्ट में 120 तारीखें लगीं और 40 तारीखों पर अतुल बेंगलुरु से जौनपुर पहुंचा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- 

अतुल सुभाष सुसाइड केस: आत्महत्या या हत्या, सिस्टम पर सवाल, कौन है जिम्मेदार?

अतुल सुभाष सुसाइड केस: निकिता ने पति पर लगाए 3 लड़कियों से अफेयर और पैसे छीनने के आरोप

- Advertisement -spot_img