Homeन्यूजसड़क पर थूकने वाले ऑटो चालक पर जुर्माना, शहर की स्वच्छता को...

सड़क पर थूकने वाले ऑटो चालक पर जुर्माना, शहर की स्वच्छता को बनाए रखने को लेकर सख्त कदम

और पढ़ें

Fine For Spitting On Road: देश के सबसे स्वच्छ शहर में ऑटो चालक को थूकना महंगा पड़ गया।

इंदौर में नगर निगम ने सड़क पर थूकने की आदत को लेकर कड़ी कार्रवाई की है।

नगर निगम आयुक्त ने एक ऑटो चालक को सड़क पर थूकते हुए देखा तो तुरंत उस पर जुर्माना लगा दिया।

इसके अलावा ऑटो चालक से सड़क की सफाई भी करवाई गई।

थूकने पर जुर्माना, स्वच्छता को लेकर निगर सख्त कदम

इंदौर शहर को लगातार सात बार स्वच्छता में पहला स्थान मिल चुका है।

इस बार भी नगर निगम की टीम आठवीं बार स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

हाल ही में निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने शहर की स्वच्छता को प्रभावित कर रहे एक ऑटो चालक के खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई की है।

Fine For Spitting On Road
Fine For Spitting On Road

उन्होंने ड्राइवर को फटकार लगाई और उसी से सड़क की सफाई भी करवाई।

यह कार्रवाई शहर की स्वच्छता को लेकर नगर निगम की सख्ती को दर्शाती है।

Fine For Spitting On Road
Fine For Spitting On Road

इससे पहले इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी एक अन्य मामले में बस की खिड़की से बाहर थूक रहे एक यात्री पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की थी।

इस कदम से यह स्पष्ट है कि इंदौर नगर निगम शहर को स्वच्छ रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा।

50 से अधिक लोगों का चालान, जुर्माना 500 रुपये

सोमवार से नगर निगम ने तीन नए नियमों की शुरुआत की है।

इनके तहत सड़क पर थूकने वाले 50 से अधिक लोगों का चालान किया गया, इनसे 500 रुपये जुर्माना लिया गया।

जिन लोगों ने जुर्माना नहीं भरा, उन्हें लिखवाया गया कि वे भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे।

इंदौर में इस प्रकार के नियमों का पालन अब और सख्ती से किया जाएगा, जैसा कि अन्य बड़े शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू में पहले से लागू है।

मुंबई में 500 रुपये, दिल्ली में 250 रुपये और बेंगलुरू में 1000 रुपये जुर्माना निर्धारित किया गया है।

पूणे में भी यह नियम लागू किया गया था, लेकिन बाद में उसे बंद कर दिया गया था।

- Advertisement -spot_img