Badlapur Sexual Assault Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस इस वक्त पूरे भारत में छाया हुआ है, जगह-जगह इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के बदलापुर से भी एक ऐसी ही घिनौनी वारदात सामने आई है।
दो बच्चियों से स्कूल में यौन शोषण का मामला
बदलापुर में एक स्कूल में 4 साल की दो बच्चियों से यौन शोषण का मामला सामने आया है। खबर फैलने के बाद सारा शहर गुस्से में है और लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
बच्चियों से यौन शोषण के मामले को लेकर लोगों में इतना ज्यादा गुस्सा है कि गुस्साई भीड़ ने मंगलवार को बदलापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी और पथराव भी किया।
#WATCH | Maharashtra | Protest underway at Badlapur Station against the alleged sexual assault incident with a girl child at a school in Badlapur pic.twitter.com/eMazZDliiU
— ANI (@ANI) August 20, 2024
पुलिस कर रही देरी
प्रदर्शनकारी यौन शोषण मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ‘देरी’ कर रही है।
ये मामला 12-13 अगस्त का है जबकि पुलिस ने इस मामले में स्कूल के अटेंडेंट को 16 अगस्त को गिरफ्तार किया था।
बाथरूम में किया यौन शोषण
शिकायत के मुताबिक, स्कूल के क्लीनिंग स्टाफ में शामिल एक व्यक्ति ने बाथरूम में ले जाकर बच्चियों का यौन शोषण किया।
पुलिस ने सूचना दिए जाने के बावजूद FIR लिखने में देरी की। 16 अगस्त को FIR दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया औऱ POCSO के तहत केस दर्ज किया गया।
स्कूल के मुताबिक, आरोपी को संविदा पर रखा गया था।
ऐसे सामने आया मामला
ये घटना 12 अगस्त की है। जब दोषी व्यक्ति 4 साल की दो मासूम बच्चियों को बहलाकर वाशरूम ले गया और उनका यौन शोषण किया।
दूसरे दिन जब बच्चियों को स्कूल जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने पूरी घटना बताई। इसके बाद परिवार वाले थाने पहुंचे।
जहां FIR लिखवाने के लिए पीड़ितों को 12 घंटे तक इंतजार करवाया गया।
वहां महिला पुलिस अधिकारी के रवैये को लेकर भी सवाल उठाया गया।
खबरों के मुताबिक सत्ता पक्ष के करीबी का स्कूल होने की वजह से कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इस बात को लेकर लोगों में और गुस्सा है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में स्कूल में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ है, प्रकरण में स्थानीय पुलिस द्वारा पीड़ित के अभिभावकों को FIR दर्ज करने हेतु 12 घंटों तक इंतजार करने का मामला भी सामने आया है। @NCPCR_ ने घटना का संज्ञान लेते हुए…
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) August 20, 2024
फांसी की मांग, स्टाफ को किया सस्पेंड
दोषी को फांसी देने की मांग की जा रही है।
वहीं, महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए आरोपित पुलिस अधिकारियों, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक आदि को सस्पेंड कर दिया है।
स्कूल को 5 दिनों के लिए बंद कर स्टाफ को निलंबित कर दिया गया है।
घटना के विरोध में शहर बंद
घटना का पता चलने के बाद, शहर भर के अभिभावकों में चिंता फैल गई। माता-पिता भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा उपायों और बेहतर सुपरविजन की मांग कर रहे हैं।
विरोध-प्रदर्शन के तहत मंगलवार को बदलापुर क्षेत्र में दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे।
जिस स्कूल में कथित घटना हुई थी, उसे भी जबरन बंद कराया गया। स्थानीय राजनीतिक नेता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
पुलिस ने की प्रदर्शन न करने की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे कोई विरोध प्रदर्शन या आंदोलन न करें, क्योंकि इससे पुलिस के जांच करने के प्रयासों में बाधा आएगी।
ठाणे पुलिस आयुक्त ने पहले ही ऐसे समारोहों या आंदोलन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सरकार ने SIT बनाई, मंत्री बोले- आरोपी को छोड़ेंगे नहीं!
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर में हुई घटना की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक स्तर की वरिष्ठ IPS अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में SIT के गठन का आदेश दिया है।
On the incident of alleged sexual assault with a girl child at a school in Badlapur, Maharashtra CM Eknath Shinde says “I have taken serious cognizance of the incident in Badlapur. An SIT is already formed in this matter and we are also going to take action against the school… pic.twitter.com/awsTa88jDa
— ANI (@ANI) August 20, 2024
ठाणे पुलिस आयुक्त को भी आज मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।