Dhirendra Shastri On Husband Wife: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पति-पत्नी के रिश्तों पर गहरी चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि आजकल वैवाहिक रिश्ते कमजोर हो रहे हैं, और इसका सबूत अखबारों व न्यूज चैनलों की खबरों में साफ दिखता है।
बाबा ने जोर देकर कहा कि पहले शादी में सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें और सात वचन लिए जाते थे, जो रिश्तों को मजबूती देते थे।
लेकिन अब लोग जीवनसाथी चुनते समय समझदारी के बजाय सुंदरता को प्राथमिकता दे रहे हैं।
सुंदरता से ज्यादा समझदारी जरूरी
बाबा ने युवाओं को सलाह दी कि सुंदरता से ज्यादा समझदारी जरूरी है।
बाबा ने कहा, “सुंदर हो या न हो, अगर समझदार साथी मिले तो जिंदगी का सफर लंबा और सुखी होगा।
केवल सुंदरता रिश्ते को नहीं बचा सकती, समझदारी ही रिश्तों की डोर को मजबूत करती है।”
उन्होंने यह भी कहा कि लंबी रेस का घोड़ा बनना है तो समझदार जीवनसाथी चुनें।

वायरल हो रहा है वीडियो
बागेश्वर बाबा का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग राय दे रहे हैं।
उनके अनुयायी इस बात से सहमत हैं कि आज के दौर में रिश्तों में समझ और विश्वास की कमी ही टूटन का कारण बन रही है।
बाबा का ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब पत्नियों के द्वारा पतियों को मारने की खबरें सामने आ रही हैं।
फिर चाहे वो इंदौर का सोनम और राजा रघुवंशी केस हो या उत्तर प्रदेश के मेरठ के साहिल और मुस्कान का केस।
यह बयान न केवल वैवाहिक जीवन के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि समाज को रिश्तों की गहराई समझने का संदेश भी देता है।
बाबा ने रक्षाबंधन पर “संकल्प की राखी” का दिया संदेश
इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक खास संदेश दिया है।
उन्होंने इसे “संकल्प की राखी” का नाम दिया और भाइयों से अपील की कि वे अपनी बहनों की सुरक्षा का वादा करें।
बाबा ने कहा कि भले ही भाई राखी का गिफ्ट दें या न दें, लेकिन उन्हें यह संकल्प जरूर लेना चाहिए कि वे अपनी बहन को “लव जिहाद” जैसी बुराइयों से बचाएंगे और देश से इस समस्या को खत्म करने के लिए प्रयास करेंगे।
“अगर हर भाई जिम्मेदारी उठाए, तो बहनें निडर होकर आगे बढ़ेंगी”
बाबा ने कहा कि अगर हर भाई यह जिम्मेदारी उठाए, तो भारत की बहनें गौरी और दुर्गा की तरह निडर होकर आत्मविश्वास के साथ जी सकेंगी।
उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में नारी को देवी का दर्जा दिया गया है, इसलिए उनकी रक्षा करना हर भाई का धर्म है।

प्रेमानंद महाराज के समर्थन में उतरे धीरेंद्र शास्त्री
इसी कड़ी में, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संत प्रेमानंद महाराज के समर्थन में भी बयान दिया।
उन्होंने कहा कि प्रेमानंद महाराज के विरोध से साफ हो गया कि “कई लोगों को पेट की बीमारी है” (यानी उनकी बात सही है, लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा)।
उन्होंने आगे कहा, “इस देश में सत्य बोलना बहुत कठिन है। हर स्त्री बुरी नहीं होती, हर व्यक्ति बुरा नहीं होता, हर मजहब के लोग बुरे नहीं होते, लेकिन कुछ तो होते हैं।”
#WATCH | “Kuch Logo Ka Pet Kharab Hai,” Bagehswar Dham’s Pandit Dhirendra Shastri Slams Opinions & Objections Against Premanand Maharaj’s Recent Comment Over Modern-Day Relationships#DhirendraShastri #MadhyaPradesh #MPNews #relationship #premanandjimaharaj pic.twitter.com/wcJUem3TCe
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) August 7, 2025
“हम बिना खुजली वालों को खाज कर देते हैं”
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में एक रोचक बात कही – “लोगों को हमसे दिक्कत इसलिए है क्योंकि हम बिना खुजली वालों को खाज कर देते हैं। हम सीधे-सीधे सच बोल देते हैं, इसलिए कुछ लोगों को हमारी बातें नहीं भातीं।”
उन्होंने कहा कि पहले लोग डर-डरकर “हिंदू-हिंदू” चिल्लाते थे, लेकिन अब वे खुलकर सच बोलते हैं, जिससे कुछ लोगों को तकलीफ होती है।

प्रेमानंद महाराज के बयान पर क्यों हुआ था विवाद?
गौरतलब है कि पिछले महीने संत प्रेमानंद महाराज ने एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “आज के समय में 100 में से सिर्फ दो-चार लड़कियां ही पवित्र जीवन जीती हैं, बाकी गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के चक्कर में हैं।”
इस बयान पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन धीरेंद्र शास्त्री ने उनके समर्थन में खुलकर बात रखी।
#BageshwarDham #DhirendraShastri #MarriageRelations #HusbandWife
#PremanandMaharaj #SonamRajacase #husbandwiferelationship


