HomeTrending Newsसौरभ हत्याकांड के बाद नीले ड्रम से डरे धीरेंद्र शास्त्री, बोले- 'अच्छा...

सौरभ हत्याकांड के बाद नीले ड्रम से डरे धीरेंद्र शास्त्री, बोले- ‘अच्छा हुआ शादी नहीं हुई’

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Dhirendra Shastri On Blue Drum: उत्तर प्रदेश के मेरठ का सौरभ हत्या कांड पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यहां मुस्कान नामक लड़की ने पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की और फिर एक नीले ड्रम में उसकी लाश सीमेंट के साथ जमा दी।

इस घटना पर अब बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का बयान सामने आया है।

बाबा ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि अच्छा हुआ हमारी शादी नहीं हुई है।

अच्छा हुआ हमारी शादी नहीं हुई

सौरभ हत्याकांड में इस्तेमाल हुए नीले ड्रम को लेकर बागेश्‍वर बाबा ने कहा- भारत में नीला ड्रम वायरल हो गया है।

इस घटना से कई पति सदमे में हैं। भगवान की कृपा है कि अभी तक हमारी शादी नहीं हुई है वरना न जाने क्या होता।

Saurabh Murder Case, Blue Drum, Dhirendra Shastri, Aniruddhacharya ji, meerut murder case,
Dhirendra Shastri On Blue Drum

भारतीय मूल्यों को समझे

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- इस प्रकार की घटनाएं समाज में नैतिक पतन को दर्शाती हैं और इससे बचने के लिए भारतीय संस्कृति और संस्कारों की ओर लौटना जरूरी है।

बाबा ने आगे कहा, ऐसे अपराध यह दर्शाते हैं कि हम अपनी मूल पहचान को भूलते जा रहे हैं।

औरंगजेब-राणा सांगा विवाद पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “हिंदुओं की संख्या घटने से मन में कष्ट है।

बच्चे दो ही अच्छे का नारा हम मान लेंगे लेकिन चच्चे के तीस बच्चे क्यों?

बच्चों की क्वांटिटी चाहें जितनी हो लेकिन क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. कट्टर हिंदू बनें। एक हाथ में गीता पुराण, एक हाथ में संविधान।

शास्त्री ने आगे कहा, राणा सांगा पर टिप्पणी करने वालों को अपनी बुद्धि की शुद्धि करनी चाहिए।

औरंगज़ेब महान हो सकता है, विदेशी विधर्मियों के नामोंनिशान मिटने चाहिए।”

ये खबर भी पढ़ें- 

Rana Sanga Controversy: सपा सांसद के घर ‘बुलडोजर’ लेकर पहुंची करणी सेना, कहा- ‘नाक रगड़कर मांगे माफी’

Bageshwar Baba, Dhirendra Krishna Shastri, Hindu Jodo Yatra, Hindu Ekta Yatra, Bajrang Bali Party, Bageshwar Dham sarkar,
Bageshwar Baba

संभल पर बोले- शांति की जगह क्रांति का पाठ होना चाहिए

संभल मामले पर बाबा बागेश्वर ने कहा, “अभी तो हम कह रहे थे अयोध्या तो झांकी है काशी मथुरा बाकी है।

अब हम कहेंगे काशी मथुरा संभल तीनों बाकी हैं।

बहुत हो गया शांति पृथ्वी का मंत्रोच्चारण। अब क्रांति पृथ्वी का पाठ होना चाहिए।

शांति की जगह क्रांति का पाठ होना चाहिए। देश को तोड़ने की जगह जोड़ने का कार्य होना चाहिए।”

मेरठ में कथा कर रहे हैं धीरेंद्र शास्‍त्री

मेरठ में श्री हनुमंत कथा कहने आए धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा कि सौरभ हत्‍याकांड अत्‍यंत निंदनीय है।

ऐसी घटनाएं तलाक की व्‍यवस्‍था का परिणाम हैं. जीवन में एक ही शादी होनी चाहिए।

संस्‍कारवान परिवार बनाने के लि‍ए रामचर‍ितमानस का आधार लेना चाहिए।

Saurabh Murder Case, Blue Drum, Dhirendra Shastri, Aniruddhacharya ji, meerut murder case,
Dhirendra Shastri On Blue Drum

अन‍िरुद्धाचार्य बोले- ‘ज्यादा तीन-पांच किए तो ड्रम में पाए जाओगे.’

वहीं दूसरी तरफ प्रस‍िद्ध कथावाचक अन‍िरुद्धाचार्य ने भी इस मामले पर कहा, ‘‘आजकल का ये भी धंधा बढ़िया है मइया।

शादी करो और महीने भर बाद तलाक का केस डाल दो।

बड़ी पार्टी है तो 1-2 करोड़ में सुलट जाएगा वरना 10-20 लाख तो कहीं नहीं गए और ज्यादा तीन-पांच किए तो ड्रम में पाए जाओगे।’

Saurabh Murder Case, Blue Drum, Dhirendra Shastri, Aniruddhacharya ji, meerut murder case,
Dhirendra Shastri On Blue Drum

क्या है सौरभ हत्याकांड?

  • मेरठ में मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने ही पति सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या कर दी थी।
  • मुस्कान और सौरभ ने लव मैरेज की थी और उनकी एक बेटी भी है।
  • पहले मुस्कान ने सौरभ को दवा पिलाकर बेहोश किया और फिर चाकू से उसकी गर्दन काट दी।
  • इसके बाद शव के टुकड़ों को एक नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर उसे घर में ही छिपा दिया।
Saurabh Murder Case, Blue Drum, Dhirendra Shastri, Aniruddhacharya ji, meerut murder case,
Saurabh Murder Case

इसके बाद दोनों हिमाचल घूमने निकल गए और वहां होली पार्टी की।

जब बदबू फैली तो मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल दोनों आरोपी जेल में बंद हैं।

- Advertisement -spot_img