Homeन्यूजधीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी को साथ देख खुश हुए लोग, शिल्पा...

धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी को साथ देख खुश हुए लोग, शिल्पा शेट्टी बोलीं- बस एक कॉल दूर हूं

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Dhirendra Shastri Jaya Kishori: मथुरा में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ के नौवें दिन एक बड़ा और चर्चित मिलन देखने को मिला।

प्रसिद्ध कथावाचक और भजन गायिका जया किशोरी शनिवार को इस यात्रा में शामिल हुईं, जिसका उनके और शास्त्री जी के चाहने वालों को लंबे समय से इंतजार था।

इस खास मौके पर शास्त्री जी ने जया किशोरी का भव्य स्वागत किया।

दोनों की साथ यात्रा करते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिन्हें भक्तों ने खूब सराहा।

इससे पहले शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, निर्माता एकता कपूर और कॉमेडियन राजपाल यादव भी इस पदयात्रा में शामिल हुए थे।

शिल्पा शेट्टी ने कहा- “एक कॉल दूर हूं महाराज जी”

मथुरा के संस्कृत विश्वविद्यालय में बने विराम मंच पर जब शिल्पा शेट्टी पहुंचीं तो धीरेंद्र शास्त्री ने उनसे कहा, “आपको परेशान कर दिया।”

इस पर शिल्पा ने जवाब दिया, “आप तो परेशानी दूर कर रहे हैं, परेशान नहीं कर रहे।”

वह शास्त्री जी के साथ जमीन पर बैठ गईं और उनसे कहा कि जब भी जरूरत हो, वह एक कॉल दूर हैं।

शिल्पा ने वहां मौजूद राजपाल यादव को देखकर खुशी जताई और उनसे उनका मोबाइल नंबर मांगा।

इस दौरान एकता कपूर ने भी यात्रा में हिस्सा लिया और शास्त्री जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

शादी की अफवाहों पर विराम

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी के बीच शादी की कई अफवाहें उड़ती रही थीं।

हालांकि, दोनों ने हमेशा इन अफवाहों को निराधार बताया है और उनका खंडन किया है।

इस यात्रा में उनका साथ आना शुद्ध रूप से धार्मिक और सामाजिक एकता के उद्देश्य से है।

Bageshwar Dham, Bageshwar Dham Sarkar, Dhirendra Krishna Shastri, Jaya Kishori, Sanatan Ekta Padyatra, Baba Bageshwar Dham, Shilpa Shetty, Ekta Kapoor, Rajpal Yadav, Mathura News, Sanatan Dharma, Dhirendra Krishna Jaya Kishori marriage

यात्रा का उद्देश्य और महत्व

यह ‘हिंदू जोड़ो यात्रा’ या ‘सनातन एकता पदयात्रा’ मुख्य रूप से पूरे भारत में हिंदू समुदाय को एकजुट करने और सनातन धर्म के संदेश को फैलाने के लिए निकाली गई है।

इसका लक्ष्य हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को बल देना और सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त बनाना भी है।

यात्रा में विभिन्न समुदायों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, जो हिंदू एकता का एक सजीव उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

जनता ने कहा- “खूबसूरत जोड़ी”

सोशल मीडिया पर जया किशोरी और धीरेंद्र शास्त्री की साथ यात्रा करने की तस्वीरों और वीडियो ने जबरदस्त प्रतिक्रिया उत्पन्न की है।

कई यूजर्स ने इस जोड़ी को “खूबसूरत जोड़ी” बताया और हिंदू एकता का प्रतीक करार दिया।

एक यूजर ने लिखा, “इसी जोड़ी का इंतजार था,” जबकि दूसरे ने लिखा, “सभी सनातनियों को जय श्री राम!”

Bageshwar Dham, Bageshwar Dham Sarkar, Dhirendra Krishna Shastri, Jaya Kishori, Sanatan Ekta Padyatra, Baba Bageshwar Dham, Shilpa Shetty, Ekta Kapoor, Rajpal Yadav, Mathura News, Sanatan Dharma, Dhirendra Krishna Jaya Kishori marriage

यात्रा का समापन नजदीक

यह 55 किलोमीटर लंबी पदयात्रा मथुरा में 4 दिनों तक चलेगी और 16 नवंबर को इसका समापन होगा।

यात्रा के अंतिम चरण में ऋषिकेश से परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती भी शामिल हुए।

यह यात्रा न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक जागरूकता का एक बड़ा मंच भी साबित हो रही है।

- Advertisement -spot_img