Dhirendra Shastri Jaya Kishori: मथुरा में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ के नौवें दिन एक बड़ा और चर्चित मिलन देखने को मिला।
प्रसिद्ध कथावाचक और भजन गायिका जया किशोरी शनिवार को इस यात्रा में शामिल हुईं, जिसका उनके और शास्त्री जी के चाहने वालों को लंबे समय से इंतजार था।
इस खास मौके पर शास्त्री जी ने जया किशोरी का भव्य स्वागत किया।
दोनों की साथ यात्रा करते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिन्हें भक्तों ने खूब सराहा।
#WATCH | Nare Sebli, Uttar Pradesh | Spiritual orator Jaya Kishori, head of Parmarth Niketan Ashram Chidanand Saraswati, and others join Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri on the ninth day of Sanatan Hindu Ekta Padayatra 2025. pic.twitter.com/9ogvxFhfni
— ANI (@ANI) November 15, 2025
इससे पहले शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, निर्माता एकता कपूर और कॉमेडियन राजपाल यादव भी इस पदयात्रा में शामिल हुए थे।
शिल्पा शेट्टी ने कहा- “एक कॉल दूर हूं महाराज जी”
मथुरा के संस्कृत विश्वविद्यालय में बने विराम मंच पर जब शिल्पा शेट्टी पहुंचीं तो धीरेंद्र शास्त्री ने उनसे कहा, “आपको परेशान कर दिया।”
इस पर शिल्पा ने जवाब दिया, “आप तो परेशानी दूर कर रहे हैं, परेशान नहीं कर रहे।”
वह शास्त्री जी के साथ जमीन पर बैठ गईं और उनसे कहा कि जब भी जरूरत हो, वह एक कॉल दूर हैं।
शिल्पा ने वहां मौजूद राजपाल यादव को देखकर खुशी जताई और उनसे उनका मोबाइल नंबर मांगा।
सनातन यात्रा में पहुंची शिल्पा शेट्टी..#BageshwarDhamSarkar #ShilpaShetty pic.twitter.com/5k7gWeFLWd
— Bollywood World (@bwoodworld) November 15, 2025
इस दौरान एकता कपूर ने भी यात्रा में हिस्सा लिया और शास्त्री जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
शादी की अफवाहों पर विराम
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी के बीच शादी की कई अफवाहें उड़ती रही थीं।
हालांकि, दोनों ने हमेशा इन अफवाहों को निराधार बताया है और उनका खंडन किया है।
इस यात्रा में उनका साथ आना शुद्ध रूप से धार्मिक और सामाजिक एकता के उद्देश्य से है।

यात्रा का उद्देश्य और महत्व
यह ‘हिंदू जोड़ो यात्रा’ या ‘सनातन एकता पदयात्रा’ मुख्य रूप से पूरे भारत में हिंदू समुदाय को एकजुट करने और सनातन धर्म के संदेश को फैलाने के लिए निकाली गई है।
इसका लक्ष्य हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को बल देना और सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त बनाना भी है।
यात्रा में विभिन्न समुदायों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, जो हिंदू एकता का एक सजीव उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
#WATCH | Nare Sebli, Uttar Pradesh | Spiritual orator Jaya Kishori, head of Parmarth Niketan Ashram Chidanand Saraswati, and others join Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri on the ninth day of Sanatan Hindu Ekta Padayatra 2025. https://t.co/yW7M3XiDTI pic.twitter.com/omqBp7aZep
— KrishnaKant Tiwari (@krishnakantt15) November 15, 2025
जनता ने कहा- “खूबसूरत जोड़ी”
सोशल मीडिया पर जया किशोरी और धीरेंद्र शास्त्री की साथ यात्रा करने की तस्वीरों और वीडियो ने जबरदस्त प्रतिक्रिया उत्पन्न की है।
कई यूजर्स ने इस जोड़ी को “खूबसूरत जोड़ी” बताया और हिंदू एकता का प्रतीक करार दिया।
एक यूजर ने लिखा, “इसी जोड़ी का इंतजार था,” जबकि दूसरे ने लिखा, “सभी सनातनियों को जय श्री राम!”

यात्रा का समापन नजदीक
यह 55 किलोमीटर लंबी पदयात्रा मथुरा में 4 दिनों तक चलेगी और 16 नवंबर को इसका समापन होगा।
यात्रा के अंतिम चरण में ऋषिकेश से परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती भी शामिल हुए।
सिनेमा जगत की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पहुंची सनातन पदयात्रा में..#BageshwarDham #shilpashetty #BageshwarDhamSarkar #SanatanEktaPadyatra #HinduEkta #delhitovrindavan #BageshwarBaba #BageshwarMaharaj #sanatanhinduektapadyatra #BageshwarYatra2025 #SanatanDharma pic.twitter.com/zPkySTsq22
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 14, 2025
यह यात्रा न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक जागरूकता का एक बड़ा मंच भी साबित हो रही है।


