Homeन्यूजबांग्लादेश में तख्तापलटः PM शेख हसीना ने इस्तीफे के बाद छोड़ा देश,...

बांग्लादेश में तख्तापलटः PM शेख हसीना ने इस्तीफे के बाद छोड़ा देश, सेना ने संभाली कमान

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Sheikh Hasina Resigned: ढाका। हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के बीच तेजी से बदलते घटनाक्रम में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी बहन शेख रिहाना के साथ भारत में शरण ली है।

उनका हेलिकॉप्टर अगरतला में लैंड होने की बात कही जा रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन हिंसक होने के बाद पीएम शेख हसीना ने सोमवार 5 अगस्त को इस्तीफा दे दिया।

Sheikh Hasina Resigned: सेना बनाएगी अंतरिम सरकार – 

सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब सेना अंतरिम सरकार बनाएगी।

सेना प्रमुख ने बताया कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक सेना तैनात रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात से दुनिया में बांग्लादेश की बदनामी हुई है।

हमने सभी पक्षों को बुलाया है। आंदोलनकारी संगठनों को भी बुलाया है।

18 सदस्यीय अंतरिम सरकार प्रस्तावित की गई है। सेना इस सरकार को बनाएगी।

Sheikh Hasina Resigned: लोगों से शांति बहाली की अपील – 

सेना प्रमुख ने लोगों से शांति बहाली की अपील करते हुए कहा कि हम हालात काबू में ले आएंगे। भरोसा रखें।

बता दें कि बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर पिछले महीने प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी।

देखते ही देखते छात्र संगठन हिंसक हो गए।

1971 मुक्ति संग्राम में शामिल लोगों के रिश्तेदारों को आरक्षण पर शुरू हुआ था बवाल –

बांग्लादेश सरकार ने 1971 मुक्ति संग्राम में शामिल होने वाले लोगों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण का आदेश था।

Sheikh Hasina Resigned: सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था फैसला –

यह मुद्दा हाईकोर्ट होते हुए सुप्रीम कोर्ट गया। जुलाई के आखिरी में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रद्द कर दिया।

हालांकि, इसके बाद भी प्रदर्शन नहीं थमे।

रविवार को भड़की ताजा हिंसा में करीब 100 लोगों की मौत हुई थी। भीड़ ने कई पुलिसकर्मियों को गोली मार दी थी।

इस हिंसा में अब तक कुल 300 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों घायल हैं।

Sheikh Hasina Resigned: अवामी लीग अध्यक्ष शेख हसीना के कार्यालय को लगाई आग –

बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम अलो के मुताबिक, कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुई हैं।

इसमें 6 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने तंगेल और ढाका में एक प्रमुख हाईवे पर कब्जा कर लिया है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, आंदोलनकारियों ने अवामी लीग अध्यक्ष शेख हसीना के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October