Bangladesh Protest Update: नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंसा और तख्तापलट के बीच भारत पहुंचीं शेख हसीना का विमान मंगलवार सुबह हिंडन एयरबेस से रवाना हो गया।
हालांकि, इस बात की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि वो कहां जहां रहीं हैं। कयास लगाया जा रहा है कि वो लंदन या फिनलैंड जा सकती हैं।
शेख हसीना (Sheikh Hasina) हिंडन एयरबेस (Hindon AIrbase) से रवाना हुए बांग्लादेशी विमान में मौजूद नहीं है।
सूत्रों के हवाले से बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे रवाना हुए एयरक्राफ्ट में सेना के 7 अधिकारी मौजूद थे। विमान बांग्लादेश (Bangladesh) लौट गया है।
Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina is not on board the C-130 J transport aircraft that took off today from the Hindon air base around 9 AM. The Bangladesh Air Force C-130J transport aircraft is flying with 7 military personnel in it towards its base in Bangladesh: Sources https://t.co/vbvlmibXOj pic.twitter.com/YYAzMC3PQe
— ANI (@ANI) August 6, 2024
तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना सोमवार (5 अगस्त) को भारत पहुंची थीं।
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सी-130 ट्रांसपोर्ट विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उतरीं।
हिंडन एयरबेस पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी एनएसए अजित डोभाल (NSA Ajit Dhoval) ने उनसे करीब एक घंटे बातचीत की।
दूसरी तरफ, बांग्लादेश के आर्मी चीफ (Bangladesh Army Chief) जनरल वाकर-उज-जमान (Gen. Waqar-uj-Zaman) ने अंतरिम सरकार बनाने की बात कही है।
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) के अंतरिम सरकार का प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद जताई जा रही है।
Sheikh Hasina: बांग्लादेश के मुद्दे पर सरकार के साथ विपक्ष#BangladeshCrisis #AllEyesOnBangladeshiHindus #Bangladesh #Dhaka #SheikhHasina #BangladeshNews #SheikhHasinaResingn #BangladeshArmy #WorldNews pic.twitter.com/bdoe1sSJsU
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) August 6, 2024
Bangladesh Protest Update: हसीना के इस्तीफे से देश आजाद हुआ – मुहम्मद यूनुस
नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश को एक आजाद देश घोषित किया है।
यूनुस ने कहा कि जब तक हसीना PM थीं, हमारा देश गुलामी में रह रहा था।
वह एक तानाशाह की तरह सारी चीजों पर कंट्रोल रखती थीं।
आज देश के सब लोग आजाद महसूस कर रहे हैं।
Bangladesh Protest Update: मुजीब-उर-रहमान की विरासत को खत्म करने का आरोप लगाया –
#WATCH | Ghaziabad: Security heightened at Hindon air base. pic.twitter.com/j7BcjAOqek
— ANI (@ANI) August 6, 2024
यूनुस ने हसीना पर उनके पिता मुजीब-उर-रहमान की विरासत को खत्म करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि देश में हो रही हिंसा और तोड़फोड़ हसीना के खिलाफ लोगों का गुस्सा है।
मुझे उम्मीद है कि यही छात्र और देश की युवा पीढ़ी मिलकर बांग्लादेश को आगे बढ़ाएंगे।
हसीना के PM रहते अवामी लीग पार्टी (ALP) ने उन पर 190 मामले दर्ज कराए थे।
Bangladesh Protest Update: सुरक्षा के लिए तैयार था राफेल –
बता दें कि शेख हसीना बांग्लादेश वायुसेना के एक परिवहन विमान सी-130जे हरक्यूलिस से यात्रा कर रही हैं।
शेख हसीना को लेकर भारत आ रहे बांग्लादेशी सी-130 को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल की हाशिमारा स्क्वाड्रन से दो राफेल विमानों को उड़ाया गया।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के मुताबिक, जरूरत पड़ने पर सेना किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार थी।
भारतीय सेना (Indian Army) को जरूरत पड़ने पर किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया था।
Bangladesh Protest Update: ब्रिटिश नागरिक हैं शेख हसीना की बहन –
शेख हसीना की बहन रेहाना ब्रिटिश नागरिक (British Resident) हैं।
इस बीच ब्रिटेन सरकार ने बांग्लादेश में पिछले कुछ हफ्तों की घटनाओं की संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के नेतृत्व में स्वतंत्र जांच की मांग करके एक तरह से ब्रिटेन ने शरण न देने के संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़ें – जानें क्या है वो 5 वजह, जिसके चलते 15 साल की सत्ता से हाथ धो बैठीं हसीना