Homeन्यूजRules Change In 2025: बैंक से ट्रेन टाइम तक, 1 जनवरी से...

Rules Change In 2025: बैंक से ट्रेन टाइम तक, 1 जनवरी से बदल गए हैं ये 10 नियम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rules Change In 2025: 1 जनवरी 2025 से सिर्फ साल ही नहीं बल्कि कुछ अहम नियम भी बदल गए है। जो आपकी जिंदगी पर असर डाल सकते हैं।

ऐसे में इन नियमों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि इनमें बैंक, पेंशन, यूपीआई, ट्रेन और LPG जैसी कई अहम चीजें शामिल हैं।

आइए जानते हैं इनके बारे में…

1. देश भर में ट्रेनों का समय बदला

एक जनवरी से कई ट्रेनों का समय भी बदल गया है। नई समय सारिणी में उत्तर मध्य रेलवे की कई ट्रेन शामिल हैं।

इनमें आगरा-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत समेत कुल 15 ट्रेनों को शामिल किया है।

वहीं दूसरी ओर इसमें अन्य रूट की और भी ट्रेन शामिल हैं।

train timings number changed in 2025

इसके अलावा कोरोना के समय जो ट्रेन स्पेशल नंबर से चलाई गई थीं, उनका भी नंबर बदल जाएगा।

2. GST के नियम बदले

एक जनवरी से जीएसटी से जुड़े कई नियम बदल गए है।

इसमें मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) भी शामिल है।

यह प्रक्रिया उन सभी टैक्सपेयर्स पर लागू होगी जो जीएसटी फाइल करते हैं।

GST Return Deadline, GST 31 Dec Deadline, GST Return, GST Return File, GST Return Penalty, 31 December, Tax News
GST Return Deadline 31 dec

इसका उद्देश्य जीएसटी फाइलिंग प्रक्रिया को और सुरक्षित बनाना है।

3. पेंशन नियम हुए आसान

ईपीएफओ ने एक जनवरी से पेंशन का नियम आसान बना दिया है।

एक जनवरी से कर्मचारी अपनी पेंशन की रकम किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे।

इसके लिए उन्हें किसी भी अतिरिक्त सत्यापन की जरूरत नहीं होगी।

Unified Pension Scheme
Unified Pension Scheme

इस नए नियम से पेंशन की रकम निकालना काफी आसान होगा।

4. यूपीआई 123Pay पर बढ़ी लिमिट

वे यूजर्स जो स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते, वे अपने बेसिक या फीचर फोन से भी बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसकी लिमिट पहले 5 हजार रुपये थी। एक जनवरी से इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है।

UPI Transaction Limit Increased
UPI Transaction Limit Increased

अब लोग ज्यादा रकम का ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।

5. किसानों को मिलेगा ज्यादा लोन

एक जनवरी से किसानों को अब बिना गारंटी के दो लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा।

रिजर्व बैंक ने हाल ही में इसके बारे में घोषणा की थी।

रिजर्व बैंक ने कहा था कि किसानों दिए जाने वाले लोन की सीमा को 1.60 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जाता है।

6. कार की कीमतें बढ़ेंगी

एक जनवरी से कार खरीदना महंगा हो सकता है।

कई कार कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होंडा, बीएमडब्ल्यू आदि कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही हैं।

माना जा रहा है कि एक जनवरी से कार की कीमत 3 फीसदी तक ज्यादा हो सकती है।

7. FD नियमों में बदलाव

एक जनवरी से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के नियमों में कुछ बदलाव होने जा रहे हैं।

रिजर्व बैंक ने NBFCs और HFCs के लिए FD से जुड़े नियमों में बदलाव किया है।

GST Return Deadline, GST 31 Dec Deadline, GST Return, GST Return File, GST Return Penalty, 31 December, Tax News
GST Return Deadline 31 dec

ये बदलाव एफडी में जमा रकम को मैच्योरिटी से पहले निकालने से जुड़े हैं।

8. अमेजन प्राइम मेंबरशिप में लिमिट तय

अमेजन प्राइम की मेंबरशिप में भी एक जनवरी से बदलाव हो रहे हैं।

अब एक प्राइम अकाउंट से से केवल दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो देख सकेंगे।

अगर उस अकाउंट से तीसरे टीवी पर प्राइम वीडियो देखना चाहेंगे तो इसके लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

पहले एक प्राइम अकाउंट से 5 डिवाइस (टीवी या स्मार्टफोन) तक पर वीडियो देखे जा सकते थे।

9. रुपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

एक जनवरी से रुपये क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियम भी बदल रहे हैं।

NPCI ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी हैं।

Credit Card New Rule
Credit Card New Rule

नए नियमों के तहत प्रत्येक रुपे क्रेडिट कार्ड यूजर एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस नहीं कर पाएगा।

यह सुविधा क्रेडिट कार्ड से खर्च होने वाली रकम के आधार पर मिलेगी।

10. LPG सिलेंडर की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को रिवाइज्ड करती हैं।

इसमें घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के सिलेंडर शामिल होते हैं।

Gas Cylinder Rate
Gas Cylinder Rate

इस दौरान कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ा भी सकती हैं और कम भी कर सकती हैं।

कई बार कंपनियों कीमत में कोई बदलाव भी नहीं करतीं।

ये खबर भी पढ़ें- Millennials से Gen-बीटा तक, जानें अब तक की सारी जेनरेशन के नाम और इनके बीच का फर्क

- Advertisement -spot_img