Ratlam Viral Video: रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में तीन नाबालिग बच्चों को पीटने और धार्मिक नारे लगवाने का वीडियो सामने आया है।
वीडियो वायरल होने के बाद रतलाम के माणकचौक थाने में मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
वीडियो में 3 नाबालिग बच्चों द्वारा अल्लाह बोलने के बाद जय श्रीराम के नारे लगवाने की भी रिकॉर्डिंग की गई है।
गुरुवार की रात 10 बजे इन बच्चों को लेकर परिजन शिकायत दर्ज करवाने के लिए माणकचौक थाने पहुंचे।
नाबालिग बच्चों को पीटने और धार्मिक नारे लगवाने की खबर फैलने पर बड़ी संख्या में समाजजन भी एकत्र हो गए।
Ratlam Viral Video: शाम में आया लोगों के मोबाइल पर वीडियो –
समाजसेवी इमरान खोकर के मुताबिक, गुरुवार शाम उनके पास एक वीडियो आया था, जिसमें 6, 11 और 16 वर्ष के नाबालिग बच्चों की एक लड़के द्वारा पिटाई की जा रही थी।
इतना ही नहीं, उस लड़के ने यह कहते हुए उनकी पिटाई की कि सिगरेट पी रहे हो।
मामला रतलाम के अमृत सागर बगीचा क्षेत्र का बताया जा रहा है।
Ratlam Viral Video: अल्लाह निकला तो लगवाया जय श्रीराम का नारा –
वीडियो में दिख रहा है कि उस लड़के ने बच्चों को लगातार कई थप्पड़ मारे।
इस दौरान एक बच्चे के मुंह से अल्लाह निकला तो उसे चप्पल से पीटते हुए जय श्रीराम के नारे लगवाए।
जानकारी के मुताबिक, जिन बच्चों की पिटाई की गई है, उनमें छह वर्ष का बालक अनाथ है।
उसके माता-पिता की कुछ समय पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।
Ratlam Viral Video: बच्चों को लेकर परिजन पहुंचे थाना –
पीड़ित बच्चों के माता-पिता उन्हें लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे।
थाने पर भीड़ जमा होने की खबर मिलते ही एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए।
Ratlam Viral Video: साइबर सेल की टीम कर रही तलाश –
एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है।
यह वीडियो लगभग एक से डेढ़ माह पुराना बताया जाता है।
वीडियो के संबंध में आरोपी की तलाश में साइबर सेल की टीम को लगाया गया है।
मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है औऱ जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – MP: इंदौर, धार, राजगढ़, मनावर, देपालपुर में व्यापारियों के 12 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड