Homeन्यूजस्कूल में Annual Function के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला, टीचर्स समेत...

स्कूल में Annual Function के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला, टीचर्स समेत 30 घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Bees Attack On School Annual Function: भुवनेश्वर। ओड़िशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया।

मधुमक्खियों के अचानक हुए इस हमले में स्कूल के 30 स्टूडेंट्स और टीचर्स घायल हो गए।

मधुमक्खियों का हमला केंद्रपाड़ा जिले के डेराबिश ब्लॉक में एक हाई स्कूल में हो रहे वार्षिक समारोह के दौरान हुआ।

Bees Attack On School Annual Function: वार्षिक समारोह के दौरान हुआ हमला –

Bees Attack On School Annual Function

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओड़िशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक सरकारी हाई स्कूल में मधुमक्खियों के झुंड के हमले में लगभग 30 छात्र और कुछ शिक्षक घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि यह घटना जिले के डेराबिश ब्लॉक स्थित स्कूल परिसर में हो रहे वार्षिक कार्यक्रम के दौरान हुई।

इस कारण हुआ मधुमक्खियों का हमला –

Bees Attack On School Annual Function

जानकारी के मुताबिक, स्कूल परिसर में एक पेड़ पर मधुमक्खियों ने दो फीट लंबा छत्ता बना रखा था।

स्कूल में वार्षिक समारोह चल रहा था और इस बीच बंदरों के एक झुंड ने मधुमक्खियों के इस छत्ते को तोड़ दिया।

इस कारण ही मधुमक्खियां बेकाबू हो गईं और स्कूल परिसर में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया।

Bees Attack On School Annual Function: छात्रों की हालत फिलहाल स्थिर –

स्कूल के एक शिक्षक ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मधुमक्खियों के काटने से घायल हुए बच्चों को डेराबिश के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया।

वहीं, डेराबिश पुलिस स्टेशन के निरीक्षक किशोर तराई ने बताया कि सभी छात्रों की हालत चिकित्सा सहायता के बाद स्थिर है।

वहीं, मधुमक्खियों के हमले के बाद स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 8 लोगों को दिखना हुआ बंद, कालरा हॉस्पिटल की OT सील

- Advertisement -spot_img