Bees Attack On School Annual Function: भुवनेश्वर। ओड़िशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया।
मधुमक्खियों के अचानक हुए इस हमले में स्कूल के 30 स्टूडेंट्स और टीचर्स घायल हो गए।
मधुमक्खियों का हमला केंद्रपाड़ा जिले के डेराबिश ब्लॉक में एक हाई स्कूल में हो रहे वार्षिक समारोह के दौरान हुआ।
Bees Attack On School Annual Function: वार्षिक समारोह के दौरान हुआ हमला –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओड़िशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक सरकारी हाई स्कूल में मधुमक्खियों के झुंड के हमले में लगभग 30 छात्र और कुछ शिक्षक घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि यह घटना जिले के डेराबिश ब्लॉक स्थित स्कूल परिसर में हो रहे वार्षिक कार्यक्रम के दौरान हुई।
इस कारण हुआ मधुमक्खियों का हमला –
जानकारी के मुताबिक, स्कूल परिसर में एक पेड़ पर मधुमक्खियों ने दो फीट लंबा छत्ता बना रखा था।
स्कूल में वार्षिक समारोह चल रहा था और इस बीच बंदरों के एक झुंड ने मधुमक्खियों के इस छत्ते को तोड़ दिया।
इस कारण ही मधुमक्खियां बेकाबू हो गईं और स्कूल परिसर में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया।
Bees Attack On School Annual Function: छात्रों की हालत फिलहाल स्थिर –
स्कूल के एक शिक्षक ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मधुमक्खियों के काटने से घायल हुए बच्चों को डेराबिश के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया।
वहीं, डेराबिश पुलिस स्टेशन के निरीक्षक किशोर तराई ने बताया कि सभी छात्रों की हालत चिकित्सा सहायता के बाद स्थिर है।
वहीं, मधुमक्खियों के हमले के बाद स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें – मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 8 लोगों को दिखना हुआ बंद, कालरा हॉस्पिटल की OT सील