Homeन्यूजहोली से पहले बढ़ा बस और टैक्सी का किराया, यूपी, बिहार और...

होली से पहले बढ़ा बस और टैक्सी का किराया, यूपी, बिहार और महाराष्ट्र जाने वाली सभी Trains फुल

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Holi Travel Problem: होली के दौरान कई लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं। कई लोग तो दूसरे राज्यों में भी सफर करते हैं। लेकिन इस बार ये सफर मुश्किलों भरा हो सकता है।

दरअसल, मध्य प्रदेश से दूसरे राज्यों जैसे यूपी, बिहार और दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी ट्रेने पहले ही फुल हो गई हैं।

दूसरी तरफ त्यौहार के कारण कई जगह पर बस और टैक्सी चालक मनमाना किराया भी वसूल कर रहे हैं। जिसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं।

सीमित अंतरराज्यीय बसों की वजह से दिक्कतें

भोपाल से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ के लिए निजी ट्रेवल्स एजेंसियों की लिमिटेड बसें संचालित होती हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को सीट मिलने में दिक्कत हो रही है।

होली के चलते 70 प्रतिशत बसों की सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं।

दूसरी तरफ मुंबई, पुणे, अमरावती, अकोला, अहमदाबाद, प्रयागराज मार्ग पर जाने वाली बसों में टिकट कराने के लिए लोग आईएसबीटी ट्रेवल्स एजेंसियों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन अधिक किराया होने के कारण लोग बुकिंग नहीं करवा रहे हैं।

प्राइवेट टैक्सियों ने भी बढ़ाए दाम

प्राइवेट टैक्सी चालक भी इस तरह की मनमानी कर रहे हैं। यहां भी 2000 से 2500 रुपये तक किराया कर दिया है, जो सामान्य दिनों से डबल है।

मुंबई और यूपी की ट्रेनों में टिकट नहीं

रेलवे ने अभी सिर्फ रीवा के लिए ही होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। जबकि मुंबई और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में टिकट उपलब्ध नहीं हैं।

बिहार-यूपी जाने वाली ट्रेनों के स्लीपर कोच रिग्रेट

भोपाल से मुंबई, पटना, कानपुर, दिल्ली और गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग चल रही है।

ज्यादातर ट्रेनों के स्लीपर कोच में रिग्रेट की स्थिति बन चुकी है। वहीं थर्ड एसी कोच में भी कुछ ट्रेनों में वेटिंग है, जबकि कई ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति बनी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें-

होलाष्टक शुरू: अगले 8 दिन तक न करें ये गलतियां, वरना होगा नुकसान

Holi Special Train 2025: रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, इन राज्यों में चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

- Advertisement -spot_img