Holi Travel Problem: होली के दौरान कई लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं। कई लोग तो दूसरे राज्यों में भी सफर करते हैं। लेकिन इस बार ये सफर मुश्किलों भरा हो सकता है।
दरअसल, मध्य प्रदेश से दूसरे राज्यों जैसे यूपी, बिहार और दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी ट्रेने पहले ही फुल हो गई हैं।
दूसरी तरफ त्यौहार के कारण कई जगह पर बस और टैक्सी चालक मनमाना किराया भी वसूल कर रहे हैं। जिसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं।
सीमित अंतरराज्यीय बसों की वजह से दिक्कतें
भोपाल से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ के लिए निजी ट्रेवल्स एजेंसियों की लिमिटेड बसें संचालित होती हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को सीट मिलने में दिक्कत हो रही है।
होली के चलते 70 प्रतिशत बसों की सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं।
दूसरी तरफ मुंबई, पुणे, अमरावती, अकोला, अहमदाबाद, प्रयागराज मार्ग पर जाने वाली बसों में टिकट कराने के लिए लोग आईएसबीटी ट्रेवल्स एजेंसियों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन अधिक किराया होने के कारण लोग बुकिंग नहीं करवा रहे हैं।
प्राइवेट टैक्सियों ने भी बढ़ाए दाम
प्राइवेट टैक्सी चालक भी इस तरह की मनमानी कर रहे हैं। यहां भी 2000 से 2500 रुपये तक किराया कर दिया है, जो सामान्य दिनों से डबल है।
मुंबई और यूपी की ट्रेनों में टिकट नहीं
रेलवे ने अभी सिर्फ रीवा के लिए ही होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। जबकि मुंबई और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में टिकट उपलब्ध नहीं हैं।
बिहार-यूपी जाने वाली ट्रेनों के स्लीपर कोच रिग्रेट
भोपाल से मुंबई, पटना, कानपुर, दिल्ली और गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग चल रही है।
ज्यादातर ट्रेनों के स्लीपर कोच में रिग्रेट की स्थिति बन चुकी है। वहीं थर्ड एसी कोच में भी कुछ ट्रेनों में वेटिंग है, जबकि कई ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति बनी हुई है।