Homeन्यूजबेंगलुरु एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने का मामला, BJP ने कांग्रेस सरकार पर...

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने का मामला, BJP ने कांग्रेस सरकार पर लगाया दोहरे मापदंड का आरोप

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bengaluru Airport Namaz controversy: कर्नाटक की राजनीति एक बार फिर से धार्मिक मुद्दे पर गरमा गई है।

इस बार का कारण बन गया है बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) के टर्मिनल-2 के अंदर कुछ लोगों द्वारा सामूहिक नमाज अदा करने का एक वायरल वीडियो।

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सिद्धारमैया सरकार पर सुरक्षा प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करने और दोहरे रवैये अपनाने का आरोप लगाया है।

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 के सार्वजनिक क्षेत्र में लगभग 16-17 लोग झुंड बनाकर नमाज पढ़ रहे हैं।

यह दृश्य तब का है, जबकि हवाई अड्डे पर एक निर्धारित ‘मल्टी-फेथ प्रेयर रूम’ (बहु-धर्म प्रार्थना कक्ष) मौजूद है।

वीडियो में हवाई अड्डे के कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड भी आस-पास खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिससे BJP ने सुरक्षा चिंताएं जताई हैं।

BJP ने उठाए सवाल?

इस घटना पर कर्नाटक BJP के प्रवक्ता विजय प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सख्त प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कई गंभीर सवाल उठाए:

  1. सुरक्षा का सवाल: उन्होंने पूछा कि एक हाई-सिक्योरिटी वाले जोन में सामूहिक धार्मिक गतिविधि की अनुमति कैसे दी गई? क्या इन लोगों ने नमाज पढ़ने से पहले हवाई अड्डा प्रबंधन से कोई अनुमति ली थी?
  2. दोहरे मापदंड का आरोप: प्रसाद ने कांग्रेस सरकार पर दोहरा चरित्र दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा, “सरकार RSS की पथ संचलन जैसी गतिविधियों पर रोक लगाती है, जिसके लिए अनुमति ली जाती है, लेकिन ऐसी घटनाओं पर आंखें मूंद लेती है।” उन्होंने इसे गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय बताया।

Bengaluru Airport Namaz, Kempegowda International Airport, Karnataka BJP Vijay Prasad, Siddaramaiah Congress Government, RSS Path Sanchalan Karnataka, Airport Security Breach, Multi Faith Prayer Room, Karnataka Politics News, Hindi News Karnataka, Bengaluru Airport News Hindi, Priyank Kharge, Karnataka High Court,

RSS परेड विवाद से कैसे जुड़ा है मामला?

BJP के इस आरोप की जड़ हाल ही में हुई एक और घटना है।

कर्नाटक सरकार ने हाल में एक आदेश जारी कर कहा था कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह के कार्यक्रम (जिसमें परेड या मार्च शामिल हैं) के आयोजन से पहले पुलिस से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

इस आदेश को RSS की शाखाओं और उसके पथ संचलन (परेड) पर रोक लगाने की कोशिश के रूप में देखा गया।

- Advertisement -spot_img