Homeन्यूजBharatiya Nyaya Sanhita के तहत ग्वालियर में दर्ज हुई देश की पहली...

Bharatiya Nyaya Sanhita के तहत ग्वालियर में दर्ज हुई देश की पहली FIR

और पढ़ें

Prashant Sharma
Prashant Sharma
प्रशांत शर्मा, 15 सालों से पत्रकारिता में हैं। शुरुआत साधना न्यूज एमपी-सीजी से हुई। इसके बाद प्रदेश टुडे के फाउंडर मेंबर रहे। प्रदेश टुडे के बाद न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी चैनल की लॉन्चिंग टीम के साथ बतौर क्राइम रिपोटर जुड़े रहे। इसके बाद लंबी पारी नेशनल और रीजनल चैनल इंडिया न्यूज में रही। कुछ दिन न्यूज वर्ल्ड चैनल में दमदार रिपोर्टिंग करने के बाद मृदुभाषी अखबार में संपादक की भमिका में रहे। फिलहाल चौथा खंभा टीम के साथ मिलकर दमदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं।

Bharatiya Nyaya Sanhita: ग्वालियर। 1 जुलाई 2024 से भारतीय न्याय संहिता (bharatiya nyaya sanhita) देशभर में लागू हो गई है।

भारतीय न्याय संहिता (bharatiya nyaya sanhita) के तहत ग्वालियर रेंज की सबसे पहली FIR ग्वालियर जिले के हजीरा थाने में दर्ज की गई।

भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303 के सब सेक्शन 2 के तहत चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

हजीरा थाना क्षेत्र के झलकारी बाई कॉलेज के पीछे मां पीतांबरा कॉलोनी में रहने वाले सौरभ नरवरिया ने मोटरसाइकिल चोरी की यह शिकायत दर्ज कराई।

फरियादी ने पुलिस को बताया है कि रात तकरीबन 12:05 पर उसने मोटरसाइकिल को घर के बाहर लॉक लगाकर खड़ा किया था, लेकिन जब 5 मिनट बाद वह लाइट बंद करने के लिए गया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी जिसे किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था।

इसके बाद वह थाने पहुंचा और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत उसकी एफआईआर रात 12:24 पर दर्ज की गई।

गौरतलब है कि नए कानून के तहत ग्वालियर के हजीरा थाने में दर्ज की गई मोटरसाइकिल चोरी की इस FIR को देश की सबसे पहली ऑनलाइन FIR माना जा रहा है।

इस बारे में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने नए कानून को लेकर हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश की पहली FIR बीएनएस के तहत ग्वालियर में दर्ज हुई है।

gwalior for BNS

- Advertisement -spot_img