Homeन्यूजभिंड में भीषड़ सड़क हादसे में 5 की मौत, माता-पिता सहित 2...

भिंड में भीषड़ सड़क हादसे में 5 की मौत, माता-पिता सहित 2 मासूमों ने भी तोड़ा दम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bhind Accident: भिंड जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों और एक गोताखोर समेत पांच लोगों की मौत हो गई है।

यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे-719 पर फूप इलाके में टेढ़ा की पुलिया के पास हुआ।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दो अलग-अलग बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी।

पहली बाइक पर सौरा गांव के रहने वाले सुनील बघेल (35 वर्ष) का पूरा परिवार सवार था।

सुनील अपनी पत्नी पपीता (32 वर्ष), अपने पांच साल के बेटे छोटे और 15 साल की बेटी अंशु को लेकर रिश्तेदार के घर दुर्गा पूजन के लिए जा रहा था।

दूसरी बाइक पर गोरी तालाब के रहने वाले मशहूर गोताखोर भोला खान उर्फ इरशाद खान (52 वर्ष) सवार थे।

वह अपनी बेटी को लेने के लिए इटावा, उत्तर प्रदेश जा रहे थे।

कंटेनर की जोरदार टक्कर में दोनों बाइकों के सवार बुरी तरह से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद क्या हुआ?

घटनास्थल से गुजर रहे लोगों ने देखा कि सभी पांचों की हालत गंभीर है। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है।

हैरानी की बात यह है कि हादसा करने वाला कंटेनर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर खड़ा हुआ मिला।

पुलिस ने ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है, जो फरार है।

पूरा परिवार उजड़ा, बेटा अनजान

इस हादसे ने सुनील बघेल के परिवार को पूरी तरह से तबाह कर दिया है।

सुनील आम तौर पर गाजियाबाद में रहकर कंटेनर चलाने का काम करता था।

वह महज चार दिन पहले ही अपने गांव सौरा वापस लौटा था। इस बीच, उसकी पत्नी और बच्चे अपने ननिहाल गए हुए थे।

मंगलवार की सुबह सुनील पहले डगर पहुंचा और वहां से अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर अपने चाचा के घर फूप जा रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया।

परिवार के लोग इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

सबसे दुखद बात यह है कि सुनील का बड़ा बेटा अर्पित इस घटना से पूरी तरह अनजान है।

वह घर पर ही था और उसे अब तक यह नहीं बताया गया है कि उसके माता-पिता और उसके छोटे भाई-बहन अब इस दुनिया में नहीं रहे।

मशहूर गोताखोर की भी मौत

इस हादसे में मारे गए भोला खान एक जाने-माने गोताखोर थे।

वह 17 साल की उम्र से ही डूबते हुए लोगों की जान बचाने का काम कर रहे थे।

अगर गोरी तालाब या आसपास के नदी-नालों में कोई व्यक्ति गिर जाता था, तो लोग सीधे भोला खान को ही बुलाते थे।

उनके चले जाने से इलाके के लोगों ने एक निडर और मददगार इंसान को खो दिया है।

यह दुखद घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लेने की ओर इशारा करती है।

पुलिस जांच में जुटी हुई है और दोषी ड्राइवर को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

- Advertisement -spot_img