Bhind Mass Cheating: भिंड। नकल के मामले में मध्य प्रदेश का भिंड जिला एक बार फिर से शर्मसार हुआ है।
महाविद्यालयीन परीक्षाओं में सामूहिक नकल का वीडियो एक बार फिर अटेर से सामने आया।
बीते दिनों लहार के दबोह में सामूहिक नकल का वीडियो मीडिया में चर्चा का विषय बना था।
भिंड जिले में महाविद्यालयीन परीक्षाओं में नकल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
एक के बाद एक सामूहिक नक़ल (Bhind Mass Cheating) के वीडियो सामने आ रहे हैं।
बीते दिनों जिले के लहार के दबोह में एसडीएम की चेकिंग के दौरान बीएससी की परीक्षा में सामूहिक नक़ल का मामला सीसीटीवी के माध्यम से सामने आया था।
इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने कार्यवाही करते हुए सहायक प्राध्यापक और केंद्राध्यक्ष दिनेश माहोर को निलंबित कर दिया था।
अब अटेर के शासकीय महाविद्यालय का सामूहिक नक़ल का वीडियो सामने आया है जिसमें खुलकर नक़ल कराये जाने के दृश्य कैद हैं।
हालांकि, यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। इन दिनों जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा बीए-बीएससी की सभी विषयों की परीक्षाएं कराई जा रही हैं।
इनके लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अटेर के सरकारी कॉलेज में परीक्षा के दौरान नक़ल (Bhind Mass Cheating) का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
परीक्षा के दौरान किसी छात्र ने सामूहिक नकल कराये जाने का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।