Homeन्यूजभिंड में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत

भिंड में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत

और पढ़ें

Prashant Sharma
Prashant Sharma
प्रशांत शर्मा, 15 सालों से पत्रकारिता में हैं। शुरुआत साधना न्यूज एमपी-सीजी से हुई। इसके बाद प्रदेश टुडे के फाउंडर मेंबर रहे। प्रदेश टुडे के बाद न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी चैनल की लॉन्चिंग टीम के साथ बतौर क्राइम रिपोटर जुड़े रहे। इसके बाद लंबी पारी नेशनल और रीजनल चैनल इंडिया न्यूज में रही। कुछ दिन न्यूज वर्ल्ड चैनल में दमदार रिपोर्टिंग करने के बाद मृदुभाषी अखबार में संपादक की भमिका में रहे। फिलहाल चौथा खंभा टीम के साथ मिलकर दमदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं।

Bhind Farmers Death: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से अलग-अलग इलाकों में दो किसानों की मौत हो गई।

इनमें से एक अपने खेतों में किसानी संबंधी काम कर रहा था जबकि दूसरा पशुओं को चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आकर असमय काल के गाल में समा गया।

भिंड जिले के गोहद के कंचनपुर गांव में बुधवार दोपहर करीब 4 बजे पशुओं को चरा रहे वीर सिंह उर्फ विश्वनाथ कौरव (54 वर्ष) पुत्र त्रिलोक सिंह कौरव की आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

नायब तहसीलदार राकेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, आकाशीय बिजली गिरने से विश्वनाथ सिंह की मौत हुई है।

किसान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोहद अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

दूसरी घटना (Bhind Farmers Death) अटेर विधानसभा के फूप थाना इलाके की कमई गांव में सामने आई जहां पर खेतों में काम कर रहे किसान तिलक सिंह की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

घटना के बाद दोनों किसानों के शव को गोहद और फूप अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।

बता दें कि चंबल अंचल में बीते एक सप्ताह से बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। बीते चार दिनों से भिंड जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

कई जगह है आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आ रही है जिससे भिंड जिले में भी दो लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से असमय मौत हुई है।

- Advertisement -spot_img