Homeन्यूजविधायक का दबंग अंदाज: युवक को गुंडों ने घेरा तो बंदूक लेकर...

विधायक का दबंग अंदाज: युवक को गुंडों ने घेरा तो बंदूक लेकर सड़क पर उतरे, बचाई जान

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Bhind MLA Ambresh Sharma: भिंड के लहार विधानसभा क्षेत्र में एक विधायक ने फिल्मी स्टाइल में बदमाशों को बंदूक दिखाकर एक युवक की जान बचाई।

यह घटना गुरुवार दोपहर की है, जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।

वीडियो वायरल होने के बाद लोग विधायक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

क्या हुआ था?

युवराज सिंह राजावत नामक एक युवक अपनी गाड़ी से परिजनों के साथ भिंड जा रहा था।

तभी रावतपुरा सानी मोड़ पर एक कार ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक दिया।

कार से नकाबपोश युवक उतरे, जिनके हाथों में लाठी-डंडे थे।

उन्होंने युवराज को गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला और गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी।

MLA Ambrish Sharma, Bhind MLA Ambrish Sharma, MLA with gun, Lahar goons,
Bhind MLA Ambrish Sharma

विधायक ने दिखाई दबंगई

तभी लहार के विधायक अंबरीश शर्मा वहां से गुजर रहे थे।

उन्होंने गुंडागर्दी देखी तो तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और बाहर निकले।

विधायक ने बदमाशों को ललकारा और गाड़ी से बंदूक निकाल ली।

बदमाशों ने जैसे ही बंदूक देखी, वे डरकर भाग खड़े हुए।

MLA Ambrish Sharma, Bhind MLA Ambrish Sharma, MLA with gun, Lahar goons,
Bhind MLA Ambrish Sharma

पीछे था पैसों का विवाद

युवराज ने बताया कि उसने शिवम दुबे, सत्यम गोस्वामी, राहुल शर्मा, हर्ष शर्मा और विश्ववेंद्र राजावत से 30 लाख रुपए उधार लेकर शेयर मार्केट में लगाए थे।

उसने अप्रैल से नवंबर 2024 तक कुल 42 लाख रुपए चुकाए, लेकिन ये लोग 80 लाख की मांग कर रहे हैं।

युवराज ने आरोप लगाया कि जनवरी 2025 में इन लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर जयपुर, खाटू श्याम और धौलपुर घुमाया, साथ ही मारपीट की।

उसने एसपी ऑफिस में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

MLA Ambrish Sharma, Bhind MLA Ambrish Sharma, MLA with gun, Lahar goons,
Bhind MLA Ambrish Sharma

विधायक बोले– “क्षेत्र में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं

विधायक अंबरीश शर्मा ने इस घटना के बाद कहा – “क्षेत्र में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गर कोई किसी को धमकाता है या डराता है तो

पुलिस से मदद लें, जरूरत पड़ी तो हम खुद मदद करेंगे।”

MLA Ambrish Sharma, Bhind MLA Ambrish Sharma, MLA with gun, Lahar goons,
Bhind MLA Ambrish Sharma

पुलिस का बयान

लहार टीआई रविंद्र शर्मा ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पीड़ित आएगा तो कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें-

NEET परीक्षा के दौरान बिजली गुल! छात्रों ने मोमबत्ती की रोशनी में लिखा पेपर, कांग्रेस ने उठाए सवाल

रेस्टोरेंट में टेबल नहीं मिली तो नाराज मंत्री ने रात में बुलाई फूड विभाग की टीम, हाथ जोड़ता रहा मालिक

- Advertisement -spot_img